पाकिस्‍तान ने सबसे आखिर में चली 'चाल', 19 टीमों को देखने के बाद T20 World Cup 2024 के लिए चुने अपने 15 खिलाड़ी, यहां जानें कैसी है बाबर आजम की सेना

Pakistan T20 World Cup Squad: पाकिस्‍तान ने टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 में हिस्‍सा ले रही कुल 20 टीमों में सबसे आखिर में अपने स्‍क्‍वॉड का ऐलान किया. 

Profile

किरण सिंह

PUBLISHED:

पाकिस्‍तान की वर्ल्‍ड कप टीम का ऐलान

पाकिस्‍तान की वर्ल्‍ड कप टीम का ऐलान

Story Highlights:

T20 World Cup 2024: पाकिस्‍तान की टी20 वर्ल्‍ड कप टीम का ऐलान

Pakistan T20 World Cup Squad: बाबर आजम की 15 सदस्‍यीय सेना का खुलासा

पाकिस्‍तान ने अगले महीने अमेरिका और वेस्‍टइंडीज की मेजबानी में होने वाले टी20 वर्ल्‍ड कप के लिए अपने स्‍क्‍वॉड का ऐलान कर दिया है. टूर्नामेंट में कुल 20 टीमें हिस्‍सा ले रही है और इन 20 टीमों में पाकिस्‍तान ने सबसे आखिर में अपने स्‍क्‍वॉड का ऐलान किया. उसने वर्ल्‍ड कप के लिए अपने 15 खिलाड़ी चुन लिए हैं. बाबर आजम की अगुआई में पाकिस्‍तान की 15 सदस्‍यीय टीम चुनौती पेश करेगी. बल्लेबाज आगा सलमान, तेज गेंदबाज मोहम्मद इरफान खान को टीम में जगह नहीं मिल पाई. हारिस रऊफ लंबी इंजरी से उबरकर वापस आए हैं. 

 

अबरार अहमद, आजम खान, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, सईम अयूब और उस्मान खान जैसे खिलाड़ी पहली बार टी20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड में शामिल किए गए हैं. पाकिस्तानी बोर्ड की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि हारिस रऊफ फिट हैं और नेट्स में अच्छे से बॉलिंग कर रहे हैं. मोहम्मद आमिर और इमाद वसीम को भी स्क्वॉड में शामिल किया गया है. इन दोनों ने पिछले महीने ही संन्यास से वापसी की थी. आमिर आखिरी बार 2016 टी20 वर्ल्ड कप खेले थे तो वसीम 2021 के एडिशन में नज़र आए थे.

 

पाकिस्‍तान टी20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड

 

बाबर आजम (कप्तान), आजम खान, फख़र जमां, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, नसीम शाह, शाहीन अफरीदी, उस्मान खान, सईम अयूब, मोहम्मद आमिर, इमाद वसीम, मोहम्मद रिजवान, शादाब खान, अबरार अहमद.

 

 

बदलाव के लिए आईसीसी से लेनी होगी मंजूरी

 

स्‍क्‍वॉड के ऐलान की आखिरी तारीख 25 मई है और इसके बाद अगर कोई टीम बदलाव करती है तो उसे आईसीसी इवेंट टेक्निकल कमिटी से मंजूरी लेनी होगी. दरअसल पाकिस्‍तान ने बीते दिनों आयरलैंड और इंग्‍लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए 18 सदस्‍यीय टीम का ऐलान कर दिया था. साथ ही बोर्ड ने साफ कर दिया था कि इंग्‍लैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच के बाद इन 18 के स्‍क्‍वॉड में छटनी करके वर्ल्‍ड कप के लिए 15 प्‍लेयर्स को चुना जाएगा. हालांकि इंग्‍लैंड और पाकिस्‍तान के बीच लीड्स टी20 मैच बारिश के कारण धुल गया था.

 

अमेरिका के खिलाफ पाकिस्‍तान का पहला मैच

 

बीते दिनों तेज गेंदबाज हसन अली को पाकिस्‍तान की टी20 स्‍क्‍वॉड से रिलीज कर दिया गया था. हसन को हारिस राउफ के इंजरी कवर के रूप में चुना गया था, जो अब पूरी तरह से फिट हैं और इंग्‍लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में हिस्‍सा लेने के लिए तैयार हैं. पाकिस्‍तान की टीम भारत, आयरलैंड, कनाडा और अमेरिका के साथ ग्रुप ए में है. 6 जून को पाकिस्‍तान की टीम मेजबान अमेरिका के खिलाफ टी20 वर्ल्‍ड कप में अपने अभियान का आगाज करेगी. इसके बाद 9 जून को पाकिस्‍तान और भारत के बीच न्‍यूयॉर्क में हाईवोल्‍टेज मैच खेला जाएगा. 

 

ये भी पढ़ें

'जो हमारे रास्ते में आएगा उसे खा जाएंगे', T20 World Cup से पहले पाकिस्तानी मूल के अमेरिकी खिलाड़ी की टीम इंडिया को चेतावनी

Indian Team Coach: चार विदेशी दिग्गजों और दो देसी धुरंधरों ने टीम इंडिया का मुख्य कोच बनने से किया इनकार, अब क्या करेगा BCCI?
विराट कोहली ने लगातार 17वें सीजन IPL ट्रॉफी नहीं जीत पाने के बाद छलका दर्द, RCB फैंस से कह दी बात, बोले- आपने हमें...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share