IND vs CAN : आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के शुरुआती तीन मैच न्यूयॉर्क की तेज गेंदबाजी को मदद वाली पिच में खेलने के बाद टीम इंडिया अब फ्लोरिडा के लिए रवाना हो चुकी है. रोहित शर्मा ने न्यूयॉर्क के मैदान में शिवम दुबे को मौका दिया और फिर उन्हें लगातार तीन मैच खिलाए. लेकिन अब कनाडा के सामने पिच अलग होगी तो रोहित शर्मा टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में बदलाव करते हुए बेंच स्ट्रेंथ में बैठे एक खिलाड़ी को टी20 वर्ल्ड कप में डेब्यू करने का मौका दे सकते हैं.
ADVERTISEMENT
यशस्वी जायसवाल को मिल सकता है मौका
दरअसल, फ्लोरिडा का मैदान बल्लेबाजी के लिए काफी राहत भरा नजर आ रहा है. जिससे मैच में बड़ा स्कोर देखने को मिल सकता है. ऐसे में रोहित शर्मा अपनी बैटिंग लाइन अप को और मजबूत करने के इरादे से तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर शिवम दुबे की जगह यशस्वी जायसवाल को टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में जगह दे सकते हैं. क्योंकि विराट कोहली अभी तक ओपनिंग में कुछ ख़ास नहीं कर सके हैं.
3 मैच में सिर्फ 5 रन बना सके कोहली
रोहित शर्मा की बात करें तो टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में विराट कोहली को ओपनिंग करने का मौका दिया. लेकिन कोहली तीन मैचों में सिर्फ पांच रन ही बना सके और अभी तक सबसे अधिक चार रन की ही पारी खेल सके हैं. इस लिहाज से रोहित अब फिर से कोहली को नंबर तीन पर जबकि यशस्वी जायसवाल को टी20 वर्ल्ड कप 2024 में डेब्यू करने का मौका मिल सकता है.
भारत का कनाडा से होगा सामना
टीम इंडिया की बात करें तो उसने न्यूयॉर्क के मैदान में आयरलैंड, पाकिस्तान और उसके बाद अमेरिका को हराया. ये तीनों मैच लो स्कोरिंग रहे जबकि कनाडा के सामने भारत का अगला मुकाबला 16 जून को होगा. जिसमें टीम इंडिया जीत हासिल करके अपन विजयी अभियान को जारी रखना चाहेगी.
ये भी पढ़ें :-
ADVERTISEMENT