रोहित शर्मा भारत पहुंचने के बाद पहली बार कुछ बोलने उठे लेकिन 13 सेकंड तक कुछ कह नहीं सके, वजह जानकर आंसू आ जाएंगे

वर्ल्‍ड चैंपियन बनने के बाद भारत पहुंचे कप्‍तान रोहित शर्मा जब अपने लोगों के सामने पहली बार बोलने के लिए खड़े हुए तो कुछ सेकंड के लिए चुप हो गए  

Profile

किरण सिंह

PUBLISHED:

फैंस को शुक्रिया कहते रोहित शर्मा

फैंस को शुक्रिया कहते रोहित शर्मा

Story Highlights:

रोहित शर्मा वानखेड़े स्‍टेडियम में 13 सेकंड के लिए चुप हो गए

रोहित ने वानखेड़े में फैंस को कहा शुक्रिया

रोहित शर्मा के वर्ल्‍ड चैंपियंस बीते दिन दिल्‍ली पहुंचे, जहां उनका भव्‍य स्‍वागत हुआ. रोहित ने भी टीम और फैंस के साथ दिल्‍ली से लेकर मुंबई तक जश्‍न मनाया, मगर जिस पल का इंतजार पूरा देश कर रहा था, वो पल जब आया तो 13 सेकंड तक हर किसी को इंतजार करना पड़ा. भारत को 17 साल बाद टी20 वर्ल्‍ड कप चैंपियन बनाने वाले कप्‍तान रोहित भारत पहुंचने के बाद मुंबई के वानखेड़े स्‍टेडियम में पहली बार कुछ बोले. 

 

चैंपियन बनने के बाद जब वो अपने लोगों के सामने पहली बार कुछ बोलने उठे तो 13 सेकंड तक कुछ नहीं कह पाए. इसके पीछे की वजह हर फैन की आंखे गीली कर देगी. खुद रोहित भी उस वक्‍त इमोशनल हो गए थे. दरअसल टीम इंडिया दिल्‍ली में पीएम नरेन्‍द्र मोदी से मुलाकात के बाद मुंबई रवाना हो गई थी, जहां विक्‍ट्री परेड के बाद वानखेड़े स्‍टेडियम में चैंपियंस का स्‍वागत किया गया. इस दौरान स्‍टेज पर रोहित शर्मा आए और उनसे चैंपियन बनने के बाद उस अहसास के बारे में पूछा गया. रोहित ने जैसे ही पहला शब्‍द कहा, पूरा स्‍टेडियम गूंज उठा. 

 

रोहित ने पहली बार क्‍या कहा

 

स्‍टेडियम की गूंज इतनी तेज थी कि कप्‍तान आगे कुछ कह नहीं पाए. उन्‍होंने कहने की कोशिश भी की, मगर इतने शोर में वो एक तक नहीं बोल पाए. करीब 13 सेकंड उन्‍होंने शोर थोड़ा कम होने का इंतजार किया और फिर फैंस को शुक्रिया कहकर उन्‍होंने अपनी आगे बढ़ाई. स्‍टेज पर आने के बाद रोहित ने कहा-  

 

सबसे पहले...

 

इसके बाद तो पूरे स्‍टेडियम का जोश हाई हो गया. कुछ सेकंड के बाद उन्‍होंने कहा- 


मैं नहीं जानता, जीत...

 

रोहित ने अपनी बात को बीच में छोड़कर पहले सभी फैंस को थैक्‍यू कहा. इसके बाद उन्‍होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा- 

 

जब से हम भारत आए हैं, हमारा बहुत शानदार स्वागत हुआ. पूरे बीसीसीआई और देश का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं. हमें यहां जो स्वागत मिला, उससे पता चलता है कि लोगों में किस तरह का उत्साह था, किस तरह का इंतजा था. इसलिए ये ट्रॉफी हमारे लिए बहुत मायने रखती है, लेकिन ये पूरे देश के लिए है. 

 

ये भी पढ़ें

रोहित शर्मा ने खचाखच भरे स्टेडियम में इन दो खिलाड़ियों को बताया हीरो, एक के चेहरे पर मुस्कान आई तो दूसरा हुआ इमोशनल

हार्दिक पंड्या के साथ जश्‍न के दौरान शर्मनाक हरकत, वानखेड़े स्‍टेडियम में वंदे मातरम गाते वर्ल्‍ड चैंपियन के साथ क्‍या हुआ? Video

'मां तुझे सलाम...', विराट कोहली-हार्दिक पंड्या को देख पूरे देश के खड़े हो गए रौंगटे, वानखेड़े स्‍टेडियम में गूंजा वंदे मातरम, Video

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share