IND vs SA Final: रोहित शर्मा ने वर्ल्ड चैंपियन बनते ही इन लोगों को समर्पित की जीत, दिल से निकली दिल जीतने वाली बात

T20 World Cup 2024: वर्ल्‍ड चैंपियन बनने के बाद रोहित शर्मा से फैंस को लेकर सवाल पूछा गया. जिस सवाल को सुनकर उनके दिल से दिल जीतने वाली बात निकली

Profile

किरण सिंह

PUBLISHED:

फैंस का शुक्रिया अदा करते रोहित शर्मा

फैंस का शुक्रिया अदा करते रोहित शर्मा

Story Highlights:

रोहित शर्मा ने वर्ल्‍ड चैंपियन बनने के बाद फैंस को किया सैल्‍यूट

जीत के बाद रोहित के दिल जीतने वाली बात कही

रोहित शर्मा की अगुआई में टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 का खिताब अपने नाम कर लिया है. फाइनल में भारत ने साउथ अफ्रीका को सात रन से हराया. इसी के साथ भारत का आईसीसी ट्रॉफी का 11 साल का लंबा इंतजार भी खत्‍म हो गया है. पूरा देश सालों से इस जीत का बेसब्री से इंतजार कर रहा था. रोहित शर्मा ने जैसे ही टी20 वर्ल्‍ड कप ट्रॉफी उठाई, उनके साथ हर एक फैन भी झूम उठा.

 

रोहित ने वर्ल्‍ड चैंपियन बनते ही फैंस को जीत समर्पित की. जीत के बाद रोहित से फैंस को लेकर सवाल पूछा गया, जो हर स्थिति में उनके साथ थे. सात समंदर पार भी टीम इंडिया के सपोर्ट में कोई कमी नहीं होने दी. इस सवाल के जवाब में रोहित के दिल से दिल जीतने वाली बात निकली.  भारतीय कप्‍तान से जब फैंस को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्‍होंने कहा कि ये जीत उनके लिए ही है.

 

रोहित ने फैेंस को किया सैल्यूट

 

फैंस हर जगह टीम इंडिया के साथ रहे. उनका जोश बढ़ाया. न्‍यूयॉर्क हो या फिर वेस्‍टइंडीज, पूरा स्‍टेडियम नीले रंग में रंगा नजर आया. फैंस ने जोश और उत्‍साह ने टीम इंडिया का हौंसला बढ़ाया. रोहित ने जीत के बाद फैंस को सैल्‍यूट भी किया था. रोहित प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में ट्रॉफी लेकर आए और उन्‍होंने टी20 वर्ल्‍ड कप का खिताब हेड कोच राहुल द्रविड़ को समर्पित किया और कहा कि सिर्फ ये एक ऐसी चीज थी, जो उनके कैबिनेट में नहीं थी. रोहित ने कहा-

 

मुझे लगता है कि हम में से सबसे ज्‍यादा वो उस ट्रॉफी के हकदार थे. पिछले 20-25 सालों में उन्होंने भारतीय क्रिकेट के लिए जो कुछ किया है, मुझे लगता है कि यही एक चीज थी, जो उनके कैबिनेट में नहीं थी. पूरी टीम की तरफ हम सभी खुश है कि हम उनके लिए ऐसा कर पाए. 
 

 

ये भी पढ़ें :- 

पीएम मोदी के बाद राहुल गांधी ने टीम इंडिया को दी वर्ल्ड चैंपियन बनने की बधाई, इस तिकड़ी की झोली तारीफों से भर दी

पीएम नरेन्‍द्र मोदी ने फोन पर दी वर्ल्‍ड चैंपियन टीम इंडिया को बधाई, जानिए रोहित-कोहली से क्‍या बात हुई

IND vs SA Final : हार्दिक पंड्या ने हजारों लोगों के सामने रोहित शर्मा को किया इशारा- मुंह बंद करो और ट्रॉफी उठाओ

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share