SKY Catch : सूर्यकुमार यादव ने हैरतअंगेज कैच पर तोड़ी चुप्पी, कहा - भगवान के प्लान पर...

SKY Catch : आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में धमाकेदार कैच लेने के बाद सूर्यकुमार यादव ने अब बताया कि भगवान के प्लान के आगे कुछ नहीं चलता.

Profile

Shubham Pandey

PUBLISHED:

SKY Catch : फाइनल मैच में कैच के दौरान सूर्यकुमार यादव

SKY Catch : फाइनल मैच में कैच के दौरान सूर्यकुमार यादव

Story Highlights:

SKY Catch : टीम इंडिया ने साउथ अफ़्रीका को 7 रन से हराया

SKY Catch : वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद सूर्यकुमार यादव ने कैच पर कही बड़ी बात

SKY Catch : आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मैच के आखिरी ओवर में भारत के धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने बाउंड्री लाइन पर ऐसा कैच लपका, जो अरबो भारतीय फैंस के दिलों में हमेशा के लिए बस गया. सूर्यकुमार यादव ने बाउंड्री लाइन पर डेविड मिलकर का ना सिर्फ कैच लपका बल्कि छह रन भी बचाए. जिससे टीम इंडिया ने 6 गेंद 16 रन के रोमांच में सात रनों से जीत दर्ज कर डाली. अब सूर्यकुमार यादव ने इसी कैच पर बड़ा बयान दिया है.


6 गेंद और 16 रन के रोमांच में सूर्यकुमार ने लपका बेहतरीन कैच


साउथ अफ्रीका को जब जीत के लिए आखिरी छह गेंदों में 16 रन की दरकार थी. तभी हार्दिक पंड्या की पहली फुलटॉस गेंद पर डेविड मिलर ने सामने की तरफ बड़ा शॉट लगाया. लेकिन सूर्यकुमार यादव ने बाउंड्री लाइन पर हैरतअंगेज कैच लपका. इसके साथ ही साउथ अफ्रीका के जीत की उम्मीदें धरी रह गईं और भारत ने सात रन से टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया.


सूर्यकुमार यादव ने क्या कहा ?

 

अब टीम इंडिया के वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद सूर्यकुमार यादव ने अपनी कैच पर पीटीआई से बातचीत में कहा,

 

मैं उस पल में देश के लिए कुछ स्पेशल करना चाहता था.जिसके लिए मैं बहुत आभारी हूं और ये भगवान का प्लान था. उसके आगे कुछ नहीं हो सकता.


 

 

 

वहीं टीम इंडिया के फील्डिंग कोच टी. दिलीप ने सूर्यकुमार यादव को जहां फाइनल के लिए बेस्ट फील्डर का गोल्ड मेडल दिया. जबकि बाद में पीटीआई से बातचीत में कहा,

 

जब ऐसा होता है तो उस समय फैसला करना और सचेत रहना सबसे महत्वपूर्ण होता है. ये जानने का आत्मविश्वास होना कि गेंद फेंककर वापस आकर वह कैच ले सकता है. ये उस समय लिया जाने वाला उसका फैसला सबसे अव्वल रहा.

 

कब लौटेगी टीम इंडिया ?


वहीं टीम इंडिया की बात करें तो वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद वह अभी भी बारबाडोस में ही फंसी हुई है. बारबाडोस के तट पर हरिकेन बेरिल आ चुका है. जिसके चलते एयरपोर्ट पूरी तरह से बंद है और टीम इंडिया अब दो जून को बारबाडोस से चार्टर प्लान के जरिए सीधा दिल्ली आ सकती है. 

 

ये भी पढ़ें :- 

T20 WC : वर्ल्ड चैंपियन बनते ही बारबाडोस के तूफ़ान में फंसी टीम इंडिया, साउथ अफ्रीका हुई रवाना, जानिए भारत का क्या है ट्रेवल प्लान ?

वर्ल्ड चैंपियन रोहित शर्मा के कायल हुए पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी, बाबर आजम को सुनाते हुए कहा - एक कप्तान हमेशा…

24 घंटे में चार दिग्गजों ने टीम इंडिया को कहा अलविदा, तीन को की गई मनाने की कोशिश, अब क्या होगा BCCI का अगला कदम

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share