T20 WC 2024 में न आ जाए IPL जैसी नौबत, मैथ्यू हेडन की राहुल द्रविड़ को नसीहत, 'तुम्हें पता है लीडर कौन है'

Rohit- Hardik: मैथ्यू हेडन ने कहा कि टीम इंडिया के लीडर तो हार्दिक पंड्या ही हैं. ऐसे में टी20 वर्ल्ड कप में भी आईपीएल की तरह न हो इसलिए द्रविड़ को सबकुछ पर ध्यान देना होगा.

Profile

Neeraj Singh

फील्डिंग के दौरान मैदान पर उतरती रोहित शर्मा एंड कंपनी

फील्डिंग के दौरान मैदान पर उतरती रोहित शर्मा एंड कंपनी

Highlights:

Rohit- Hardik: मैथ्यू हेडन ने कहा कि सभी को पता है कि फिलहाल लीडर कौन है

Rohit- Hardik: हेडन ने कहा कि द्रविड़ को ये ध्यान रखना होगा कि हार्दिक- रोहित के बीच सब ठीक रहे

Rohit- Hardik: टीम इंडिया 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ अपने टी20 विश्व कप अभियान की शुरुआत करेगी. पहले मुकाबले से पहले, मेन इन ब्लू ने अभ्यास मैच में बांग्लादेश के खिलाफ 60 रन की जीत के साथ शानदार आगाज किया है. टीम इंडिया को वनडे विश्व कप के फाइनल में पहुंचाने के बाद, रोहित शर्मा टी20 वर्ल्ड कप में भी टीम की कप्तानी कर रहे हैं. रोहित शर्मा इस टूर्नामेंट के साथ भारत के लिए आईसीसी ट्रॉफी के लंबे सूखे को खत्म करने की कोशिश करेंगे. आईपीएल 2024 में पहली बार ऐसा हुआ जब रोहित ने मुंबई इंडियंस की कप्तानी नहीं की. उनकी जगह हार्दिक पंड्या को टीम का कप्तान बनाया गया था. लेकिन टीम इंडिया में लौटते ही रोहित ने एक बार फिर टीम की कमान संभाल ली है.

 

हार्दिक- रोहित मिलकर खेलें इसकी जिम्मेदारी द्रविड़ पर होगी


मुंबई के लिए आईपीएल 2024 बेहद खराब साबित हुआ क्योंकि वे 14 मैचों में सिर्फ चार जीत हासिल करके तालिका में सबसे निचले स्थान पर रहे. हार्दिक और रोहित के बीच संभावित दरार की खबरों ने सुर्खियां बटोरीं. लेकिन दोनों टीम इंडिया के लिए एक बार फिर ड्रेसिंग रूम शेयर करने के लिए तैयार हैं. हार्दिक को रोहित का डिप्टी बनाया गया है और बिना किसी गड़बड़ी के दोनों को हैंडल करने की जिम्मेदारी राहुल द्रविड़ पर होगी. इन सबके बीच ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज मैथ्यू हेडन ने कप्तानी की बहस को खत्म करते हुए कहा कि रोहित इस भारतीय टीम के नेता हैं और इस विषय को फिर से उठाने की जरूरत नहीं है.

 

ईएसपीएनक्रिकइंफो के साथ बातचीत में उन्होंने कहा, "बिना एक शब्द कहे, आप जान जाते हैं कि नेता कौन है. कुछ भी बोलने की जरूरत नहीं है. आप एक-दूसरे को देखते हैं, आप समझते हैं कि क्या होने की जरूरत है और आप उस पर काम करते हैं. इरफान ने जो कुछ कहा, वह मेरे कानों को अच्छा लगा, कि आप इस बारे में बात नहीं करने जा रहे हैं. इस बारे में बात भी मत करो."

 

इरफान पठान ने भी हेडन की राय दोहराई और जोर देकर कहा कि टी20 विश्व कप पर ध्यान केंद्रित किया जाना चाहिए क्योंकि हार्दिक को टूर्नामेंट में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए टीम में लिया गया है. इरफान ने कहा कि, मैं इस पर चर्चा भी नहीं करूंगा. जो हुआ सो हुआ. मैं सिर्फ इतना कहूंगा कि मेरी आपसे यही अपेक्षा है. मैं चाहता हूं कि आप भारत के लिए मैच जीतें. यह रोडमैप है, और आप टीम का एक महत्वपूर्ण हिस्सा और मैच विजेता हैं.

 

पठान ने आगे बताया कि एक ऑलराउंडर होने के नाते, मैं कहूंगा कि वह एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. हमने कितने तेज गेंदबाजों को लिया है? हार्दिक और शिवम दुबे के अलावा सिर्फ तीन विशेषज्ञ गेंदबाज. इसलिए जब समय आएगा, तो ये 3-4 ओवर बहुत महत्वपूर्ण हो जाएंगे. याद रखें, जब हम वेस्टइंडीज में दिन के मैच खेलेंगे तो हमें एक स्पिनर की भी जरूरत भी पड़ेगी. इसलिए यहां पर हार्दिक काम आएगा. हार्दिक को अच्छा महसूस करने और यह विश्वास करने की जरूरत है कि वो अच्छा कर सकते हैं. लेकिन यहां किसी को भी आईपीएल को लेकर बहस नहीं करना चाहिए.

 

ये भी पढ़ें:

T20 WC 2024: ऋषभ पंत और संजू सैमसन में कौन है सबसे बेस्ट? सुनील गावस्कर ने दे दिया जवाब, कहा- बैटिंग तो छोड़िए विकेटकीपिंग भी है कमाल

T20 World Cup 2024 : टीम इंडिया के खिलाड़ियों को अमेरिका में बड़ा खतरा, बांग्लादेश को हराने के बाद राहुल द्रविड़ ने जताई चिंता, कहा - मैदान के अंदर...

T20 World Cup Hat-Tricks : ब्रेट ली सहित टी20 वर्ल्ड कप में अभी तक इन 6 गेंदबाजों ने हैट्रिक से रचा इतिहास, एक भी भारतीय जांबाज नहीं कर सका ऐसा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share