T20 WC Final: भारत बना विश्वविजेता तो लाइव शो में रोने लगे आर अश्विन और रॉबिन उथप्पा, द्रविड़ के लिए कह दी दिल जीतने वाली बात

T20 WC Final: भारतीय टीम जैसे ही जीती टीम इंडिया का हर खिलाड़ी और पूर्व क्रिकेटर्स भावुक हो गए. लाइव शो में अश्विन और उथप्पा रोने लगे. उथप्पा ने राहुल द्रविड़ की भी तारीफ की.

Profile

Neeraj Singh

PUBLISHED:

यूट्यूब शो पर रॉबिन उथप्पा और आर अश्विन

यूट्यूब शो पर रॉबिन उथप्पा और आर अश्विन

Story Highlights:

T20 WC Final: भारत की जीत के बाद हर पूर्व खिलाड़ी भावुक हैT20 WC Final: टीम इंडिया की जीत के बाद रॉबिन उथप्पा और आर अश्विन रोने लगे

टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब अपने नाम करने के बाद भारत की जीत का जश्न पूरे दुनियाभार में फैंस के जरिए मनाया जा रहा है. हर फैन साल 2023 वनडे वर्ल्ड कप फाइनल के दौरान रोया था क्योंकि ये वही टीम थी जिसने पूरे टूर्नामेंट में एक भी मुकाबला नहीं गंवाया था लेकिन फाइनल में टीम हार गई. ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने इतिहास बना दिया और ट्रॉफी का सूखा खत्म करते हुए टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम कर लिया. भारत ने 11 साल का सूखा खत्म कर दिया है.

 

फैंस, खिलाड़ी तो भावुक हैं ही, इसके साथ टीम इंडिया के पूर्व और वो क्रिकेटर्स भी भावुक हैं जो इस टीम का हिस्सा नहीं बन पाए. हम पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा और स्पिनर आर अश्विन की बात कर रहे हैं. दोनों ही क्रिकेटर्स भारत की जीत के बाद लाइव शो पर इमोशनल हो गए.

 

 

 

अश्विन और उथप्पा हुए भावुक


अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि, ये अविश्वसनीय है. मैं सालों से क्रिकेट देखता आ रहा हूं. मैंने खेला है. मैं 2011 वर्ल्ड चैंपियन टीम का हिस्सा था और साल 2013 चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान भी मैं टीम के साथ. लेकिन इस जीत के बाद हमने जो खिलाड़ियों का रिएक्शन देखा है इससे हम जान सकते हैं कि उनके मन में क्या होगा. द्रविड़ साल 2007 के बाद बाहर हो गए. विराट और रोहित कई बार आईसीसी ट्रॉफी के करीब आए. लेकिन अब सबने सबकुछ पा लिया है.

 

वहीं रॉबिन उथप्पा ने कहा कि मैं बेहद ज्यादा भावुक हूं. अगर आप मुझसे 20 मिनट पहले बात करते तो मैं रो रहा होता. मैं यहां हर खिलाड़ी की बात कर रहा हूं. सभी ने आलोचना सही है. सभी मुश्किल वक्त और नफरत से गुजरे हैं. ये जीत उन लोगों के लिए है जो आप पर शक करते हैं, आपके टैलेंट पर सवाल उठाते हैं. लेकिन अब सभी हर खिलाड़ी के इमोशन को महसूस कर सकते हैं. मैं भारत की जीत के बाद हर खिलाड़ी के लिए रोया हूं. मैं भगवान का शुक्रिया अदा करता हूं. मैं हर उस खिलाड़ी का धन्यवाद करता हूं जिसने भारत के लिए खेला है. इस जीत का इंतजार था.

 

रॉबिन उथप्पा ने राहुल द्रविड़ की भी तारीफ की और कहा कि उस 50 साल के आदमी के लिए खुश हूं जिन्होंने अपने आखिरी मैच में अपना सपना सच किया और खिलाड़ियों के साथ ट्रॉफी उठाई. राहुल द्रविड़ इस जीत के हकदार हैं.

 

ये भी पढ़ें :- 

पीएम मोदी के बाद राहुल गांधी ने टीम इंडिया को दी वर्ल्ड चैंपियन बनने की बधाई, इस तिकड़ी की झोली तारीफों से भर दी

पीएम नरेन्‍द्र मोदी ने फोन पर दी वर्ल्‍ड चैंपियन टीम इंडिया को बधाई, जानिए रोहित-कोहली से क्‍या बात हुई

IND vs SA Final : हार्दिक पंड्या ने हजारों लोगों के सामने रोहित शर्मा को किया इशारा- मुंह बंद करो और ट्रॉफी उठाओ

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share