बीते दिन बीसीसीआई ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. अमेरिका और वेस्टइंडीज की संयुक्त मेजबानी में जून में होने वाले वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा की अगुआई में भारतीय टीम पांच जून को आयरलैंड के खिलाफ अपने अभियान का आगाज करेगी. भारतीय टीम ग्रुप ए में है, जिसमें पाकिस्तान, आयरलैंड, कनाडा और यूएसए भी है. टीम अपने ग्रुप स्टेज के चार में से तीन मैच अमेरिका में खेलेगी, जहां पहली बार वर्ल्ड कप का आयोजन होने वाला है. भारत को वर्ल्ड कप में अपने अभियान की शुरुआत से पहले ही अच्छी खबर मिल गई है. टीम को उस आफत से छुटकारा मिल गया है, जो हर टीम के लिए टेंशन होती है. जिससे मैच का पासा तक पलट जाता है.
ADVERTISEMENT
दरअसल भारत को वर्ल्ड कप में ओस से छुटकारा मिल गया है. भारत के मुकाबलों में ओस गिरने की टेंशन नहीं होगी. दरअसल किसी भी मुकाबले में ओस की अहम भूमिका होती है. ओस के कारण किसी भी टीम की गेंदबाजी प्रभावित होती है और विरोधी टीम के बल्लेबाज को खुलकर खेलने का मौका मिल सकता है. क्रिकेट इतिहास में ऐसे कई मैच है, जो ओस की वजह से कोई टीम अच्छी गेंदबाजी होने की वजह से शर्मनाक तरीके से हार गई.
गेंदबाजों को होता है नुकसान
दरअसल ओस गिरने से क्रिकेट की आउटफील्ड और पिच गीली हो जाती है. गेंद गीली होने के कारण रुककर आती है और बल्लेबाज को शॉट खेलने के लिए काफी समय मिल जाता है. गेंद गीली होने पर गेंदबाज ठीक से पकड़ नहीं बना पाते और गेंद हाथ से फिसलने लगती है. इससे ना तो स्पिनर्स गेंद को टर्न नहीं करा पाते है और ना पेसर्स टप्पा मेंटेन कर पाते. फील्डर्स को भी गेंद पकड़ने में मुश्किल होती है.
इसी वजह से अक्सर डे नाइट मैच में कोई भी कप्तान टॉस जीतने पर पहले गेंदबाजी ही चुनता है, क्योंकि ओस के कारण दूसरी पारी में गेंदबाजी मुश्किल हो जाती है जबकि बल्लेबाजी आसान हो जाती है. हर टीम के लिए ये बहुत बड़ी समस्या रहती है, मगर वर्ल्ड कप में भारत के सारे मैच दिन में होने की वजह से ओस की आफत से टीम को पहली ही छुटकारा मिल गया है. स्थानीय समय के अनुसार रोहित की टीम ज्यादातर मुकाबले सुबह 10.30 बजे के करीब खेलेगी.
दिन | मैच | जगह | समय |
5 जून | भारत vs आयरलैंड | न्यूयॉर्क | 10.30 |
9 जून | भारत vs पाकिस्तान | न्यूयॉर्क | 10.30 |
12 जून | भारत vs अमेरिका | न्यूयॉर्क | 10.30 |
15 जून | भारत vs कनाडा | लॉडरहिल | 10.30 |
(भारत के चारों ग्रुप मैच स्थानीय समयानुसार सुबह 10.30 बजे है यानी भारतीय समयानुसार रात 8 बजे है)
दिन | मैच |
20 जून | भारत vs न्यूजीलैंड |
22 जून | भारत vs श्रीलंका |
24 जून | भारत vs ऑस्ट्रेलिया |
India Squad For T20 World cup 2024: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.
ये भी पढ़ें :-