टीम इंडिया कनाडा के खिलाफ अपना आखिरी ग्रुप मैच खेलेगी. रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम इंडिया पहले ही सुपर 8 में पहुंच चुकी है. ऐसे में कनाडा के खिलाफ मुकाबला एक तरह से सुपर 8 की तैयारियों को परखने का मौका है. इस मुकाबले के लिए टीम फ्लोरिडा भी पहुंच गई है, मगर कनाडा के खिलाफ मैच से पहले भारतीय खिलाड़ियों को अपनी प्रैक्टिस छोड़नी पड़ी. टीम को अपना प्रैक्टिस सेशन कैंसिल करना पड़ा.
ADVERTISEMENT
दरअसल इस मैच पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है और बारिश के कारण ही टीम को अपना प्रैक्टिस सेशन भी कैंसिल करना पड़ा. फ्लोरिडा में अगले कुछ दिन भारी बारिश का पूर्वानुमान है. बीते दिनों तो वहां बाढ़ जैसे हालात हो गए थे. स्पोर्ट्स तक को मिली जानकारी के अनुसार खराब मौसम के चलते भारतीय प्लेयर्स प्रैक्टिस के लिए मैदान पर नहीं उतर पाए.
प्रैक्टिस सेशन कैंसिल होने से कोहली को नुकसान
टीम इंडिया इस वर्ल्ड कप में विजयी रथ पर सवार है. अपने ओपनिंग मैच में भारत ने आयरलैंड को हराया था. उसके बाद पाकिस्तान और अमेरिका को हाईवोल्टेज मैच में मात देकर सुपर 8 में जगह बनाई. तीनों मैच भारत ने न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले थे. भारत ने अमेरिका के खिलाफ वहां अपना आखिरी मैच खेला और उसके बाद टीम कनाडा के खिलाफ अपने आखिरी ग्रुप के लिए फ्लोरिडा पहुंची.
हालांकि बारिश के कारण टीम का प्रैक्टिस सेशन कैंसिल हो गया. फ्लोरिडा में 12 जून को नेपाल और श्रीलंका का मैच भी एक भी गेंद फेंके बिना धुल गया था. मैच धुलने की सबसे बड़ी टेंशन भारत के लिए विराट कोहली की फॉर्म होगी. वो तीन मैचों में सिर्फ पांच रन ही बना पाए हैं. ऐसे में सुपर 8 से पहले कोहली बहुत जरूरी नेट सेशन और एक मैच मिस कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें
ADVERTISEMENT