Pakistan Cricket: 2009 की चैंपियन पाकिस्तान मंगलवार (11 जून) को चल रहे ICC पुरुष टी20 विश्व कप 2024 के अपने तीसरे ग्रुप ए मैच में कनाडा का सामना करेगी. यह मैच न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होने वाला है. पाकिस्तान मंगलवार को अमेरिका और भारत के खिलाफ पिछली दो हार के बाद कनाडा से टकराने के लिए तैयार है. ये वही टीम है जिसने अपने पिछले मुकाबले में आयरलैंड को 12 रन से हराया था.
ADVERTISEMENT
क्या है समीकरण
पाकिस्तान की टीम अगर टी20 विश्व कप 2024 के सुपर 8 में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखना चाहती है तो उसे कनाडा के खिलाफ मैच जीतना जरूरी है. हालांकि बारिश के कारण मैच रद्द होने या पाकिस्तान की टीम को अगर कनाडा के खिलाफ हार मिलती है तो टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी. हर ग्रुप से टॉप दो टीमें सुपर 8 के लिए क्वालीफाई करेंगी. पाकिस्तान अपने बचे हुए दोनों मैच जीतकर अधिकतम चार अंक हासिल कर सकता है. अमेरिका और भारत पहले ही चार अंक हासिल कर चुके हैं. पाकिस्तान केवल भारत और अमेरिका के अंकों की बराबरी कर सकता है लेकिन उनसे ऊपर नहीं जा सकता. भले ही वे कनाडा और आयरलैंड दोनों को हराने में कामयाब हो जाएं.
कनाडा पर जीत के साथ पाकिस्तान टूर्नामेंट में जिंदा रहेगा, लेकिन सुपर 8 में आगे बढ़ने की गारंटी नहीं होगी. अगर बुधवार (12 जून) को भारत और अमेरिका के बीच मैच बारिश के कारण रद्द हो जाता है, तो बचे हुए दो मैचों में दो जीत हासिल करने के बावजूद पाकिस्तान बाहर हो जाएगा. अगर ऐसा होता है, तो यह टी20 विश्व कप के इतिहास में पहली बार होगा जब पाकिस्तान ग्रुप चरण से आगे बढ़ने में विफल रहेगा.
अगर बाबर आजम की टीम कनाडा और आयरलैंड (16 जून को) को बड़े अंतर से हरा देती है और अमेरिका भारत (12 जून) और आयरलैंड (14 जून) दोनों से हार जाता है तो पाकिस्तान सुपर 8 के लिए क्वालीफाई कर जाएगा. साथ ही, उन्हें उम्मीद करनी चाहिए कि भारत 15 जून को कनाडा को हरा दे. ऐसी स्थिति में, अमेरिका और पाकिस्तान के पास 4-4 अंक होंगे और ऐसे में अंत में कनाडा से बेहतर रन रेट के चलते मेन इन ग्रीन क्वालीफाई कर सकती है.
ये भी पढ़ें: