पाकिस्तान क्रिकेट टीम जैसे ही टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हुई टीम के हेड कोच गैरी कर्स्टन के बयान ने बवाल मचा दिया. कर्स्टन का बयान वायरल हो गया जिसमें उन्होंने कहा था कि खिलाड़ियों के बीच एकता नहीं है और सब अलग अलग रहते हैं. लेकिन इन सबके बीच अब अहमद शहजाद ने चौंकाने वाला बयान दिया है और इस मामले पर अहम खुलासा किया है. हालांकि इससे पहले गैरी के बयान को लेकर कई बार ये भी कहा गया कि ये सही नहीं है. गैरी ने भी इसपर सफाई दी. वहीं बाद में पाकिस्तानी पत्रकार ने व्हॉट्सऐस का स्क्रीनशॉट लीक कर दिया जिससे ये साफ हो गया कि गैरी ने ऐसा नहीं कहा था.
ADVERTISEMENT
शहजाद ने बताया गैरी को झूठा
लेकिन अब शहजाद इस मामले में एक अलग ट्विस्ट लेकर आए हैं. शहजाद ने एक टीवी में अहम खुलासा करते हुए कहा कि उनकी पाकिस्तान टीम के एक क्रिकेटर से बात हुई है. ऐसे में उसने मुझे बताया कि गैरी ने ऐसा कहा था और वो भी पाकिस्तान के टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद.
शहजाद ने अपने बयान में कहा कि, मेरी टीम में करेंट प्लेयर से बात हुई. उन्होंने पुष्टि किया है कि जो फाइनल मीटिंग हुई थी उसमें गैरी ने इस तरह की बातें कहीं थीं. बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन को देखते हुए अहमद शहजाद ने कई बार बाबर आजम को टारगेट किया. दाहिने हाथ का बल्लेबाज साल 2019 से नेशनल टीम से बाहर है. आखिरी वनडे साल 2017 में खेला था. वहीं साल 2020 से शहजाद को पाकिस्तान सुपर लीग का कॉन्ट्रैक्ट नहीं मिला है. ऐसे में बाबर को लेकर शहजाद ने कहा था कि उन्हें टीम की कप्तानी छोड़ देनी चाहिए. इसके अलावा उन्होंने अपने पुराने स्टैट्स की तुलना बाबर आजम से की थी.
बाबर को बताया था फर्जी किंग
शहजाद ने बाबर को 'नकली किंग' कहा था और ये भी आरोप लगाया कि बाबर अपने दोस्तों को टीम में जगह दिलाने के लिए युवा खिलाड़ियों को टिकने नहीं देते.
ये भी पढ़ें:
IND vs AFG मुकाबले से पहले जसप्रीत बुमराह ने एक हाथ से लिया कैच, हार्दिक पंड्या भी रह गए दंग, VIDEO
ADVERTISEMENT