T20 World Cup 2024, IND vs PAK : भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 में होने वाले मुकाबले के लिए टीम इंडिया के विकेटकीपर ऋषभ पंत पूरी तरह से तैयार हैं. इस महामुकाबले से पहले ऋषभ पंत का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें उनसे पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम को चिढ़ाने के लिए फैंस द्वारा लगाए जाने वाले नारे 'तेल लगाओ डाबर का विकेट गिराओ बाबर का'पर ऋषभ पंत ने चुप्पी तोड़ी और मजेदार जवाब दिया. जिससे उनका ये वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.
ADVERTISEMENT
ऋषभ पंत का वीडियो हुआ वायरल
दरअसल, ऋषभ पंत जहां टीम इंडिया के साथ टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए अमेरिका दौरे पर हैं. वहीं इंडिया टीवी के आपकी अदालत शो में ऋषभ पंत का इंटरव्यू तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें मशहूर पत्रकार रजत शर्मा ने ऋषभ पंत से भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर कहा कि पिछली बार जब इंडिया का पाकिस्तान से मैच हो रहा रहा तो फैंस नारा लगा रहे थे कि 'तेल लगाओ डाबर का विकेट गिराओ बाबर का'.
रजत शर्मा के इस सवाल पर ऋषभ पंत अपनी हंसी नहीं रोक सके और उन्होंने कहा,
देखिये सर हर कोई अपने देश के लिए काफी मेहनत करता है और ऐसा नहीं नहीं कि एक बैंटर चल रही है. हमारे देश के फैंस जैसे-जैसे नैरेटिव्स स्टार्ट करते हैं. उससे क्रिकेट के प्रति और मजा आता है.
पंत ने एक साल बाद की वापसी
वहीं ऋषभ पंत की बात करें तो साल 2022 के अंत में उनका भीषण कार एक्सीडेंट हो गया था. इसके चलते पंत 2023 वनडे वर्ल्ड कप नहीं खेल सके थे, जबकि आईपीएल 2024 सीजन से उन्होंने क्रिकेट के मैदान में दोबारा वापसी करते हुए अपना दमखम दिखाया और टीम इंडिया में भी वापसी कर डाली. पंत ने आयरलैंड के खिलाफ 36 रन को नाबाद पारी खेलकर भारत की जीत में अहम योगदान दिया था और अब वह पाकिस्तान के सामने भी नंबर तीन पर दमदार बल्लेबाजी करना चाहेंगे.
ये भी पढ़ें :-
ऋषभ पंत ने बताया कैसे हुआ एक्सीडेंट? सबसे पहले चिल्ली पनीर माँगा और डॉक्टर ने बताये तीन चमत्कार
ADVERTISEMENT