विराट कोहली के T20 World Cup 2024 खेलने पर असमंजस, जय शाह के इस जवाब ने बढ़ाई धड़कनें

विराट कोहली ने अफागानिस्तान सीरीज से 14 महीने बाद भारतीय टी20 टीम में जगह बनाई थी. इसके बाद उनके भी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खेलने की संभावनाएं प्रबल हो गई थीं.

Profile

Shakti Shekhawat

विराट कोहली का टी20 करियर शानदार है.

विराट कोहली का टी20 करियर शानदार है.

Highlights:

विराट कोहली के नाम T20I में सबसे ज्यादा रन हैं.

विराट कोहली 2022 टी20 वर्ल्ड कप के बाद से केवल 2 ही T20I खेल सके हैं.

रोहित शर्मा टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान बन गए. बीसीसीआई सेक्रेटरी जय शाह ने 14 फरवरी को सौराष्ट्र में यह ऐलान कर दिया. रोहित हालांकि तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया के कप्तान थे लेकिन 2022 टी20 वर्ल्ड कप के बाद से माना जा रहा था इस फॉर्मेट में हार्दिक पंड्या उनके उत्तराधिकारी होंगे. लेकिन जय शाह ने सब अटकलों पर विराम लगा दिया. हालांकि एक बड़ा सवाल अभी भी बरकरार है कि विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेलेंगे? शाह से भी यह सवाल किया गया लेकिन कोई स्पष्ट जवाब नहीं मिला. कोहली ने जनवरी 2024 में टी20 फॉर्मेट की टीम इंडिया में वापसी की थी और अफगानिस्तान से दो मुकाबले खेले थे. इससे लग रहा है कि वे जून में होने वाले टूर्नामेंट में नज़र आएंगे.

 

जय शाह से जब विराट कोहली के टी20 वर्ल्ड कप में खेलने को लेकर पूछा गया तो उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि उस पर बात करेंगे. उन्होंने ऐसा कोई संकेत नहीं दिया जिससे यह लगता हो कि यह पूर्व कप्तान आगामी वर्ल्ड कप का हिस्सा बनेगा. हालांकि यह भी नहीं कहा कि विराट नहीं खेलेंगे. ऐसे में जय शाह के जवाब ने असमंजस बढ़ा दिया है. कोहली पिछले एक साल से जबरदस्त फॉर्म में है. 2023 वर्ल्ड कप में उन्होंने सबसे ज्यादा रन बनाए थे. इससे पहले 2022 टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने जो पारी खेली थी उसे क्रिकेट इतिहास की महान पारियों में शुमार किया जाता है.

 

 

2022 टी20 वर्ल्ड कप के बाद कोहली T20I से हुए दूर

 

कोहली 2022 टी20 वर्ल्ड कप के बाद से इस फॉर्मेट से दूर हो गए थे. वे भारत के लिए केवल टेस्ट और वनडे क्रिकेट ही खेल रहे थे. तब माना जा रहा था कि शायद वे टी20 वर्ल्ड कप 2024 न खेल पाएं. लेकिन अफगानिस्तान सीरीज में वापसी कर उन्होंने नई संभावनाओं को खड़ा कर दिया.

 

कोहली हैं T20I के नंबर 1 बल्लेबाज

 

कोहली अभी पर्सनल वजहों से क्रिकेट से दूर हैं. इसके चलते वे भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं हैं. वे हालांकि आईपीएल 2024 में आरसीबी की ओर से खेलते हुए नज़र आ सकते हैं. विराट के नाम टी20 क्रिकेट में सर्वाधिक रन हैं. वे इकलौते बल्लेबाज हैं जो टी20 इंटरनेशनल में 4000 से ऊपर रन बना चुके हैं. उनकी स्ट्राइक रेट भी 138.15 की है. 

 

ये भी पढे़ं

T20 World Cup में हार्दिक पंड्या के हाथ से क्यों फिसली टीम इंडिया की कप्तानी? जय शाह ने दिया जवाब

IND vs ENG: रोहित शर्मा का नेट्स में हुआ बुरा हाल, लॉकल बॉलर ने उड़ाया मिडिल स्टंप, हैरान रह गए भारतीय कप्तान

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share