IND vs ENG: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में विराट कोहली की फॉर्म टीम इंडिया के लिए चिंता का विषय बन गई है. इस टूर्नामेंट के 6 मैचों में कोहली ने सिर्फ 66 रन बनाए हैं. वहीं इस दौरान वह दो बार जीरो पर आउट हुए हैं. लेकिन सेमीफाइनल में कोहली के बल्ले से बड़ी पारी देखने को मिल सकती है. ऐसा इसलिए क्योंकि टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में विराट का बल्ला जमकर रन बनाता है. अब तक 3 मैचों में वह 3 बार अर्धशतक जड़ चुके हैं. यानी इंग्लैंड के खिलाफ उनकी वापसी की पूरी उम्मीद है.
ADVERTISEMENT
सेमीफाइनल में 'विराट' हैं कोहली से आंकड़े
विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप 2024 में रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग की जिम्मेदारी निभा रहे हैं. लेकिन चिंता की बात यह है कि इस दौरान उनके बल्ले से रन नहीं आ रहे. 6 पारी में विराट के बल्ले से 11 की औसत के साथ 66 रन आए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी 100 का है. हालत ऐसी है कि वह कुल मिलाकर सिर्फ 6 बाउंड्री लगा सके हैं. जिनमें 2 चौके और 4 छक्के शामिल हैं. लेकिन सेमीफाइन में उनका अलग अवतार देखने को मिलता है.
विराट कोहली साल 2012 से अबतक तीन बार टी20 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल खेल चुके हैं. तीनों ही मैचों में कोहली ने कम से कम 50 रन बनाए हैं. साल 2014 में कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 44 गेंद पर धमाकेदार 72 रन बनाए थे. फिर साल 2016 के टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भी उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 47 गेंद पर 89 रन बनाए थे. वहीं साल 2022 के टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में विराट कोहली ने 40 बॉल पर 50 रन की पारी खेली थी. हालांकि इनमें से भारतीय टीम को सिर्फ 2014 वाले सेमीफाइनल में जीत मिली थी.
साल 2024 में टीम इंडिया एक बार फिर से सेमीफाइनल में है. ऐसे में उम्मीद यही की जा रही कि विराट दमदार पारी से भारतीय टीम को जीत दिलाकर फाइनल में पहुंचाए. जहां पर उनका सामना 29 जून को साउथ अफ्रीका के साथ होगा.
ये भी पढ़ें :-
भारत-पाकिस्तान मैच फिक्स करने पर बरसा इंग्लैंड का पूर्व खिलाड़ी, ICC को कोसते हुए जमकर सुनाई खरी-खोटी
ADVERTISEMENT