भारत टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचा गया है. ऑस्ट्रेलिया को हराकर टीम इंडिया ने अपनी सेमीफाइनल की टिकट पक्की की. अब गयाना में 27 जून को रोहित शर्मा एंड कंपनी फाइनल के लिए डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड से भिड़ेगी. इस मुकाबले से पहले पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने उस खिलाड़ी के नाम का खुलासा किया, जिसे देखने के लिए वो टिकट पर पैसे खर्च कर सकते हैं.
ADVERTISEMENT
सहवाग ने क्रिकबज से बात करें हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित के बल्ले से 41 गेंदों पर निकली 92 रन की पारी की तारीफ की. उन्होंने कहा कि इस वर्ल्ड कप में उन्होंने इससे बेहतर एंटरटेनमेंट नहीं देखा. रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 224.39 की स्ट्राइक रेट से बैटिंग की और अपनी पारी में 7 चौके और 8 छक्के लगाए. सहवाग का कहना है कि रोहित ने सबका दिल खुश कर दिया है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबला एक परफेक्ट गेम था.
गेम बदल लेते रोहित
सहवाग ने कहा कि वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में भी रोहित ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अच्छा खेले थे. उस वक्त भी उन्होंने अच्छे रन बनाए थे. अगर उस दिन वो 20-25 ओवर टिक जाते तो गेम बदल जाता, मगर वो आउट हो गए. सहवाग ने कहा-
जब रोहित चलते हैं तो उनके साथ दूसरे छोर वाले बल्लेबाज को लगता है कि क्या ये विकेट वाकई वैसा है, जैसा वो मार रहे हैं.
पावरप्ले में भारत ने एक विकेट पर 60 रन बनाए थे, जिसमें रोहित ने 51 रन का योगदान दिया था. सहवाग ने कहा-
भारत ने पहले जो 52 रन बनाए, उसमें से 51 रन तो रोहित के नाम थे. ऋषभ पंत को खड़े ही थे, जब तक भारत ने 50 रन कर दिए थे. अगर किसी को देखने के लिए टिकट लेकर मुझे जाना पड़े तो वो रोहित शर्मा हैं. उसकी बल्लेबाजी पूरी तरह से पैसा वसूल है.
ये भी पढ़ें
IND vs ENG सेमीफाइनल के अंपायर्स का ऐलान, न्यूजीलैंड-ऑस्ट्रेलिया के इन दिग्गजों को मिला जिम्मा