WI vs AFG: निकोलस पूरन की हाहाकारी पारी में वेस्टइंडीज ने अफगानिस्तान को 104 रन से चटाई धूल, 4 मैचों में लगातार 4 जीत

WI vs AFG: निकोलस पूरन के 53 गेंदों में खेली गई 98 रन की तूफानी पारी के दम पर वेस्टइंडीज ने अफगानिस्तान को 104 रन से हरा दिया. वेस्टइंडीज की ये चौथी जीत थी.

Profile

Neeraj Singh

PUBLISHED:

अर्धशतक ठोकने के बाद पूरन को बधाई देते पॉवेल

अर्धशतक ठोकने के बाद पूरन को बधाई देते पॉवेल

Story Highlights:

WI vs AFG: वेस्टइंडीज ने अफगानिस्तान को 104 रन से हरा दियाWI vs AFG: जीत के हीरो निकोलस पूरन रहे

वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 के ग्रुप सी के मुकाबले में वेस्टइंडीज की टीम ने एकतरफा जीत हासिल कर ली. 40वें मुकाबले में वेस्टइंडीज ने अफगानिस्तान को 104 रनों से हरा दिया. इस जीत के साथ वेस्टइंडीज की टीम ने टूर्नामेंट में लगातार 4 मैच जीत लिए हैं. वेस्टइंडीज ने टॉस गंवाया और पहले बल्लेबाजी की. टीम ने 20 ओवरों में 5 विकेट गंवा 219 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. इसके जवाब में अफगानिस्तान की पूरी टीम 114 रन पर ही ढेर हो गई. वेस्टइंडीज की तरफ से जीत के हीरो निकोलस पूरन रहे जिन्होंने बल्ले से तबाही मचा दी और 53 गेंदों पर 98 रन ठोक दिए.

 

निकोलस पूरन की हाहाकारी पारी


वेस्टइंडीज की शुरुआत उतनी अच्छी नहीं रही क्योंकि ओपनर ब्रैंडन किंग सिर्फ 7 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद क्रीज पर निकोलस पूरन आए. पूरन ने आते ही बड़े शॉट्स लगाने शुरू कर दिए. वहीं दूसरे छोर से जॉनसन चार्ल्स ने भी उनका पूरा साथ दिया. चार्ल्स और पूरन ने मिलकर वेस्टइंडीज के लिए टी20 वर्ल्ड कप इतिहास का सबसे बड़ा पावरप्ले स्कोर बना दिया. दोनों ने मिलकर 6 ओवरों में 92 रन ठोक दिए.

 

 

हालांकि 102 के कुल स्कोर पर 27 गेंद पर 43 रन बना जॉनसन चार्ल्स आउट हो गए. लेकिन दूसरे छोर से पूरन का हमला जारी रहा. इस बल्लेबाज ने और तेजी से रन बनाने शुरू कर दिए और अपना अर्धशतक पूरा किया. क्रीज पर पूरन का साथ देने शे होप आए और 17 गेंद पर 25 रन ठोके. वहीं रोवमैन पॉवेल ने भी 15 गेंद पर 26 रन बनाए. 215 के कुल स्कोर पर पूरन आउट हुए. पूरन हालांकि रनआउट हुए और 2 रन से अपने शतक से चूक गए. 8 छक्के और 6 चौकों की मदद से पूरन ने 53 गेंद पर कुल 98 रन ठोके और इस तरह टीम ने 218 रन बनाए.

 

पूरन ने मैच में एक ओवर में 36 रन भी ठोके. अफगानिस्तान के गेंदबाज अजमतुल्लाह उमरजई के ओवर में चौके- छक्के और एक्स्ट्रा रन की मदद से पूरन ने 36 रन बटोरे. इस तरह उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में एक ओवर में 36 रन ठोकने के रिकॉर्ड की युवराज सिंह के साथ बराबरी कर ली.

 

फेल रही अफगानिस्तान की टीम


लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की टीम शुरुआत से ही दबाव में रही. टीम का पहला ही विकेट तीसरी बॉल पर गिरा जब रहमानुल्लाह गुरबाज बिना खाता खोले चलते बने. उन्हें अकील हुसैन ने आउट किया. इसके बाद बल्लेबाज आते गए और पवेलियन लौटते गए. अजमातुल्लाह उमरजई ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 23 रन बनाए. जबकि करीम जनत ने 14 और राशिद खान ने 18 रन ठोके. ऐसे में 16.2 ओवरों में ही पूरी टीम 114 रन पर ढेर हो गई.

 

वेस्टइंडीज की तरफ से अकील हुसैन ने 2, आंद्रे रसेल ने 1, अल्जारी जोसेफ ने 1, गुडाकेश मोती ने 2 और ओबेद मैकॉय ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए. सुपर 8 में अब वेस्टइंडीज को इंग्लैंड से 19 जून को टक्कर लेनी है.
 

ये भी पढ़ें:

T20 World Record: वेस्टइंडीज ने पावरप्ले में ठोका टी20 वर्ल्ड कप इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर, इस टीम का रिकॉर्ड तोड़ मचाई तबाही

AFG vs WI: 6,6,6...निकोलस पूरन ने एक ओवर में ठोके 36 रन, देखते रह गए अजमतुल्लाह, युवराज सिंह की बराबरी की

NZ vs PNG: ट्रेंट बोल्ट ने न्यूजीलैंड के लिए खेला आखिरी टी20 मैच तो भावुक हुए केन विलियमसन, कहा- काफी दुख हो रहा है कि..

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share