पाकिस्तानी एंकर संग नजर आए कोहली तो भड़के फैंस, कहा - 'पनौती लग गई'

ऑस्ट्रेलिया में इन दिनों आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप (ICC T20 World Cup) का रोमांच जारी है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

ऑस्ट्रेलिया में इन दिनों आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप (ICC T20 World Cup) का रोमांच जारी है. जिसमें 23 अक्टूबर को भारत-पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच महामुकाबला खेला जाएगा. इसके लिए जहां दोनों टीमें मैदान में पसीना बहा रही हैं. वहीं चारो तरफ चर्चाओं का भी दौर जारी है. इसी बीच टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) पाकिस्तानी महिला एंकर जैनब अब्बास को आईसीसी के चैनल पर इंटरव्यू देते नजर आए. जिसकी तस्वीर जैनब ने सोशल मीडिया पर जैसे ही अपलोड की फैंस इस पर भड़क उठे और कोहली को ट्रोल करने लगे. कुछ फैंस ने तो यह तक कह डाला कि पाकिस्तानी एंकर से मिलना अपशगुन है और वर्ल्ड कप से पहले ही पनौती लग गई है.

 

कोहली का लिया इंटरव्यू 
गौरतलब है कि आईसीसी चैनल पर कुछ दिनों में ही विराट कोहली का ये ख़ास इंटरव्यू ऑन एयर होने वाला है. जिस दौरान जैनब ने कोहली के साथ के शानदार तस्वीर अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड की है. इस तस्वीर को साझा करते हुए जैनब ने अपनी पोस्ट में लिखा, "हर दिन आपको कोहली से बात करने/इंटरव्यू करने का मौका नहीं मिलता, वह बहुत की कमाल तरीके से बोलते हैं. पूरा इंटरव्यू जल्द ही ICC चैनलों पर ऑन एयर होगा."

 

 

 

 

भड़के फैंस 
इस तरह जैनब को इंटरव्यू और उनके साथ कोहली की तस्वीर वायरल होते ही सोशल मीडिया पर फैंस भड़क उठे. एक यूजर ने लिखा कि अब कोहली का बैड लक शुरू हो गया और पनौती सी लग गई है. जबकि दूसरे ने लिखा कि टी20 वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तानी एंकर से बात करना अपशगुन है और टीम इंडिया को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा.

 

2017 की घटना आई याद 
वहीं कुछ फैंस ने इस तवीर को साल 2017 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से जोड़कर देखा. क्योंकि उस समय भी टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने पाकिस्तानी एंकर को इंटरव्यू दिया था. इसके बाद भारत को पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था.

 

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया अब पाकिस्तान से अपना हिसाब बराबर करना चाहेगी. क्योंकि आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 में भारत को पाकिस्तान के सामने 10 विकेट से बड़ी हार झेलनी पड़ी थी.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share