नॉन स्ट्राइकर एंड पर रनआउट होना बहस का एक बड़ा मुद्दा बन गया है. 24 सितंबर को जब टीम इंडिया की महिला क्रिकेटर दीप्ति शर्मा ने इंग्लैंड की चार्ली डीन को आउट किया था, तब ये मामला काफी गरमाया था. एक तरफ जहां ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के क्रिकेटर्स इस मुद्दे पर बहस करने से दूर भाग रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ आईसीसी (ICC) और एमसीसी ने इस रनआउट को अनफेयर प्ले की लिस्ट से हटा दिया है. ऐसे में नए नियम में ये साफ कर दिया गया है कि, अगर कोई बल्लेबाज गेंदबाजी से पहले क्रीज छोड़ता है तो गेंदबाज उसे रनआउट कर सकता है.
ADVERTISEMENT
मुझे परवाह नहीं
लेकिन इन सबके बीच अब टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने अपना बयान दिया है. हार्दिक ने कहा है कि, गेंदबाज को यहां खेल भावना की चिंता नहीं करनी चाहिए और क्रिकेट के निमय फॉलो करने चाहिए. अगर किसी खिलाड़ी को खेल भावना की इतनी ही चिंता है तो इस नियम को क्रिकेट से फिर हटा देना चाहिए.
आईसीसी पॉडकास्ट में बात करते हुए हार्दिक ने कहा कि, इस मामले पर अब जितना कम बात किया जाए उतना अच्छा है. ये सिंपल सा नियम है. भाड़ में जाए खेल भावना. अगर आपको इतनी ही खेल भावना की चिंता है तो इस नियम को हटा दो. जिनको इससे दिक्कत है उनके लिए ये सही रहेगा.
बता दें कि भारत- पाकिस्तान मुकाबले में हार्दिक ने कमाल की पारी खेली थी और विराट कोहली के साथ मिलकर 113 रन की साझेदारी की थी. हार्दिक ने यहां टीम इंडिया की जीत की नींव रखी थी. हार्दिक ने कहा कि, निजी तौर पर मुझे इससे कोई दिक्कत नहीं है. अगर मैं इस तरह आउट होता हूं तो कोई बात नहीं. वहीं अगर मुझे कोई आउट करेगा तो मैं चुपचाप क्रीज छोड़ दूंगा. क्योंकि यहां मेरी गलती होगी न की गेंदबाज की.
ADVERTISEMENT