T20 World Cup की टीम इंडिया में बदलाव पर हो सकता है बड़ा फैसला, आज अहम बैठक!

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

नई दिल्ली। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और ओमान में 17 अक्टूबर से खेले जाने वाले आगामी टी-20 विश्व कप के लिए 15 सदस्टीयीय टीम इंडिया का ऐलान पहले ही  किया जा चुका है. जिस पर अधिकारिक मुहर लगाने के लिए बीसीसीआई के पास अब शुक्रवार तक का समय बचा हुआ है.

 

सूत्रों के अनुसार बीसीसीआई शुक्रवार को आईसीसी को विश्व कप के लिए फाइनल टीम सौंप सकता है और इससे पहले वह एक बैठक भी आयोजित करेगा. जिसमें कप्तान ओर्र चयनकर्ताओं से चुनी हुई टीम पर एक बार फिर से चर्चा की जाएगी. क्योंकि एक बार अगर टीम की सूची आईसीसी को सौंप दी तो उसमें बिना कारण बदलाव संभव नहीं हैं.    

  

गौरतलब है कि आईपीएल के जारी सीजन में कोलकाता नाईट राइडर्स (केकेआर) के लिए खेलने वाले मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती के घुटने की चोट बीसीसीआई के लिए चिंता का सबब बनी हुई थी लेकिन वरुण हाल ही में केकेआर के लिए अंतिम लीग मैच में खेलते भी नजर आए थे. जिससे बोर्ड ने कुछ राहत की सांस ली होगी और शायद ही वह चुनी हुई टीम में कोई बदलाव करें. इसके अलावा युज्वेंद्रा चहल कको भी टीम में शामिल करने के लिए बोर्ड कोई बड़ा कदम उठा सकता है.

 

टी-20 विश्व कप के लिए चुनी गई भारतीय टीम इस प्रकार है :-  विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, रिषभ पंत (WK), ईशान किशन (WK), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, राहुल चाहर, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और  मोहम्मद शमी

 

स्टैंडबाई खिलाड़ी :- श्रेयस अय्यर, शार्दुल ठाकुर और दीपक चाहर 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share