नई दिल्ली। टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के लचर प्रदर्शन के बाद अब खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर लगातार सवाल उठाए जा रहे हैं. इस बीच सबसे बड़ी गाज कप्तान के रूप में अपना आखिरी टी20 वर्ल्ड कप खेल रहे विराट कोहली पर गिर सकती है. विराट कोहली लगातार सवालों के घेरे में हैं. इस वर्ल्ड कप में न तो वो कुछ सही फैसले ले पा रहे हैं और न ही बल्ले से कुछ कमाल दिखा पा रहे हैं. ऐसे में अब बोर्ड ने बड़ा फैसला किया है. रिपोर्ट्स से पता चला है कि बीसीसीआई यहां वनडे कप्तान भी ढूंढ रही है.
ADVERTISEMENT
बीसीसीआई लेगी एक्शन
बीसीसीआई यहां टी20 वर्ल्ड कप में किए गए खराब प्रदर्शन का एक्सरे करेगी और इसके बाद एक्शन लेगी. सूत्रों से पता चला है कि, टीम मैनेजर को ये आदेश दिए गए हैं कि वो टीम के प्रदर्शन पर अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे कि आखिर कहां गलती हुई. टीम की हार पर बोर्ड यहां सेलेक्शन पैनल से बात करेगी या फिर मेंटोर धोनी से, इसको लेकर अभी कुछ कहा नहीं जा सकता, लेकिन जो होना होगा वो होकर रहेगा.
यह पूछे जाने पर कि बीसीसीआई किस तरह की कप्तानी पर विचार कर रही है? सूत्र ने कहा, हमारी नजर इस पर है, जल्द ही इस पर फैसला होगा, लेकिन अभी इस दृष्टिकोण पर टिप्पणी करना कठिन होगा. लेकिन टीम के लिए अलग कप्तान रखना आसान होगा क्योंकि यह लंबा समय है और अब तक टीम ने कोई आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीती है. लेकिन अभी के लिए सिर्फ यह सिर्फ एक विचार है. यह पूछे जाने पर कि क्या बोर्ड पिछले दो मैचों में टीम के प्रदर्शन से खुश नहीं है, सूत्र ने कहा कि यह क्रिकेट है, मैदान में कुछ भी हो सकता है, हमारी टीम ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों में अच्छा प्रदर्शन किया है, टीम के प्रदर्शन के बारे में कोई सवाल नहीं है, लेकिन मूल्यांकन की आवश्यकता है. हमें देखना होगा कि भविष्य में अच्छा करने के लिए क्या करने की आवश्यकता है.
बता दें कि टीम इंडिया की शुरुआती दोनों मुकाबलों में मिली हार के बाद फैंस के साथ बोर्ड ऑफिशियल्स भी नाराज है. टीम को पहले पाकिस्तान के हाथों 10 विकेट से बड़ी और शर्मनाक हार मिली तो वहीं इसके बाद टीम को न्यूजीलैंड से भी 8 विकेट से मात खानी पड़ी. अब टीम के पास तीन ऐसे मैच बचे हैं जिसे वहां बेहद कमजोर टीमों के साथ खेलना है. वैसे तो टीम इंडिया के लिए सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद पूरी तरह खत्म हो चुकी है लेकिन अगर टीम इंडिया अपने आने वाले तीनों मैच अगर जीत जाती है और दूसरी टीमों के नेट रन रेट में कुछ चमत्कार होता है तो शायद ऐसा मौका बन सकता है कि टीम सेमीफाइनल खेले. लेकिन फिलहाल इसको लेकर कुछ कहा नहीं जा सकता.
ADVERTISEMENT










