Ind vs Sco : बर्थडे पर टॉस जीत कोहली ने चुनी गेंदबाजी, 'Playing XI' में बड़ा बदलाव

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

नई दिल्ली। आईसीसी टी20 विश्व कप 2021 के सुपर-12 चरण में टीम इंडिया सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए प्रयासरत है. पहले दो मैच गंवाने के बाद कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने अफगानिस्तान के खिलाफ 200 से अधिक स्कोर करके बड़ी जीत दर्ज की थी. कुछ इसी तरह की जीत अब भारत को टूर्नामेंट के ग्रुप 2 में कमजोर मानी जा रही स्कॉटलैंड के खिलाफ भी चाहिए. इस मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने आज अपने जन्मदिन के मौके पर विश्व कप में पहली बार टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया और उन्होंने प्लेइंग इलेवन का भी ऐलान कर दिया और तीन स्पिन गेंदबाजों को मौका दिया है. 

 

सलामी बल्लेबाजी में रोहित-राहुल कायम 
न्यूजीलैंड के खिलाफ कोहली ने इशान किशन से ओपनिंग करवाई और उन्होंने सिर्फ चार बनाकर निराश कर दिया था. जिसके बाद कोहली के इस फैसले पर कई लोगों ने सवाल खड़े किए. हालांकि बाद में कोहली ने गलती सुधारी और रोहित को राहुल के साथ ओपनिंग करने भेजा. जिसका नतीजा अफगानिस्तान के खिलाफ 140 रनों की ओपनिंग साझेदारी के रूप में मिला. इसलिए कप्तान कोहली ने सलामी बल्लेबाजी में कोई छेड़छाड़ नहीं की है. तीन नम्बर पर वह खुद और चार पर सूर्य कुमार यादव जबकि पांच पर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और छह पर हार्दिक पांड्या को शामिल रखा है. 

 

तीन स्पिन गेंदबाजों की जोड़ी उतरेगी मैदान में 
न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के खिलाफ दोनों मैचों में एक भी विकेट लेने में नाकामयाब रही जडेजा और वरुण चक्रवर्ती की जोड़ी में कोहली ने बदलाव किया था. चक्रवर्ती की जगह अश्विन को अफगानिस्तान के खिलाफ शामिल किया और उन्होंने दो विकेट भी चटकाए. इस लिहाज से कोहली ने स्कॉटलैंड के खिलाफ तीनों स्पिन गेंदबाजों को मौका दे दिया है. जिसमें जडेजा, अश्विन और चक्रवर्ती तीनों शामिल हैं.

 

तेज गेंदबाजी में बदलाव 
तेज गेंदबाजी में पिछले मैच में दो विकेट लेने वाले जसप्रीत बुमराह टीम में बरकरार है और उनके साथ मोहम्मद शमी भी गेंदबाजी करते नजर आएंगे. जबकि शार्दुल ठाकुर को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है.


टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है :- रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), सूर्य कुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, आर. अश्विन, वरुण चक्रवर्ती, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह


स्कॉटलैंड की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है :- जॉर्ज मुन्से, काइल कोएत्जर (कप्तान), मैथ्यू क्रॉस (विकेटकीपर), रिची बेरिंगटन, कैलम मैकलियोड, माइकल लीस्क, क्रिस ग्रीव्स, मार्क वाट, सफ्यान शरीफ, अलास्डेयर इवांस, ब्रैडली व्हील

 

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share