Ind vs Sco: रोहित- बुमराह इतिहास रचने के बेहद करीब, आंकड़ों में जानिए आज के मैच का हाल

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

नई दिल्ली। अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप में टूर्नामेंट की पहली जीत हासिल करने के बाद, भारतीय क्रिकेट टीम आज स्कॉटलैंड के खिलाफ दुबई में भिड़ेगी. टीम इंडिया की कोशिश एक बार फिर इस मैच को भी बड़े अंतर से जीतने की होगी. पहले दोनों मुकाबले हारने के बाद टीम को अब अपने नेट रन रेट में सुधार के लिए बड़ी जीत की जरूरत है. आज का दिन इसलिए भी खास है क्योंकि आज टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली का जन्मदिन है. ऐसे में टीम को सेमीफाइनल के और करीब पहुंचा कर विराट आज फैंस को जीत का तोहफा जरूर देना चाहेंगे. लेकिन आज के मैच में कई आंकड़े ऐसे भी है जिनपर सभी की नजरें हैं.


टीम इंडिया की ताकत
भारत ने अफगानिस्तान पर 66 रन की बहुमूल्य जीत हासिल की. इस स्पेशल जीत के बाद हमने पहली बार टूर्नामेंट में विराट को हंसते हुए देखा. ऐसे में आज की जीत कप्तान की मुस्कान को दोगुना कर सकती है. टीम के ओपनर्स ने आत्मविश्वास की झलक दे दी है. अगर भारतीय बल्लेबाज एक बार फिर एक्शन में नजर आते हैं तो स्कॉटलैंड के लिए ये काफी मुश्किल हो जाएगा. गेंद के साथ आर अश्विन और जसप्रीत बुमराह पर सभी की नजरें हैं. ऐसे में भारत को अपने दमदार खिलाड़ियों को ही प्लेइंग 11 में खिलाना होगा. 


आंकड़ों में छुपा मैच
आज के मैच में कई रिकॉर्ड्स बनेंगे तो वहीं कई टूटेंगे भी. बुमराह के नाम फिलहाल 62 विकेट हैं. ऐसे में उन्हें युजवेंद्र चहल के 63 विकेट के रिकॉर्ड को पार करने के लिए दो विकेट और चाहिए. आज के मैच में अगर ऐसा होता है तो वो भारत के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे. वहीं ओपनिंग बल्लेबाज रोहित शर्मा के नाम फिलहाल टी20 में 2952 रन हैं. अगर वो 48 रन और बना लेते हैं तो उनके नाम कुल 3000 रन पूरे हो जाएंगे और टी20 में इस लक्ष्य तक पहुंचने वाले वो तीसरे बल्लेबाज बन जाएंगे. वहीं सबसे खराब रिकॉर्ड की बात करें तो विराट कोहली अब तक लगातार 6 टॉस हार चुके हैं. अगर आज के मैच वो टॉस जीतते हैं तो उनकी बुरी किस्मत पर लगा ताला खुल सकता है.


स्कॉटलैंड टीम के आंकड़ों की बात करें तो रिचर्ड बेरिंगटन फिलहाल 1640 रन बना चुके हैं ऐसे में आज के मैच में अगर वो कमाल करते हैं तो 1700 टी20 रन बनाने वाले वो पहले स्कॉटिश बल्लेबाज बन जाएंगे. जबकि काइल कोएत्जर के नाम कुल 1485 रन हैं और वो आज 1500 टी20 रनों का आंकड़ा पार कर सकते हैं. 


बता दें कि, भारत को अभी तक एक पूर्ण T20I में स्कॉटलैंड के साथ खेलना है. 2007 में उद्घाटन एडिशन में स्कॉटलैंड के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करने के लिए टीम तैयार थी लेकिन बिना एक गेंद के मैच धुल गया. 
 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share