नई दिल्ली। भारतीय मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती अपने प्रदर्शन से लोगों का ध्यान तो अपनी तरफ नहीं खींच पाए लेकिन हाल ही में कुछ सवालों के उन्होंने ऐसे जवाब दिए जो अब काफी वायरल हो रहे हैं और लोगों को भी खूब पसंद आ रहे हैं. पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ एक भी विकेट न लेने वाले गेंदबाज को तीसरे मैच में मौका नहीं मिला था और उनकी जगह अश्विन को टीम में शामिल किया गया था. ऐसे में एक वीडियो में जब उनसे यूएई की गंगनचुंबी इमारतों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने काफी दिलचस्प जवाब दिए. इन जवाबों उन्हें हर बिल्डिंग पर एक क्रिकेटर का नाम लेना था.
ADVERTISEMENT
विराट कोहली हैं बुर्ज खलीफा
वरुण चक्रवर्ती से जब ये पूछा गया कि वो यूएई के इन बिल्डिंग की तुलना किन भारतीय क्रिकेटर्स से करते हैं तो इसके जवाब में आर्किटेक्चर में डिग्री हासिल कर चुके चक्रवर्ती ने कहा कि, वो भारतीय कप्तान विराट कोहली की तुलना बुर्ज खलीफा के साथ करते हैं. ये बिल्डिंग दुनिया की सबसे ऊंची बिल्डिंग है. विराट को लेकर उन्होंने कहा कि, वो भी बेहद बड़े हैं और उनके रन भी.
पांड्या को बताया अटलांटिस
हार्दिक पांड्या को लेकर चक्रवर्ती ने कहा कि, उनके अलग तरह की ड्रेसिंग स्टाइल को देखकर वो अटलांटिस की तरह लगते हैं. पांड्या कई सारी ऐसी चीजें पहनते हैं जो काफी अलग लगती हैं. मैं उनके साथ एक दौरे पर जा चुका है और मुझे पता है कि उन्हें अच्छे कपड़े पहनना कितना पसंद है. भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के लिए उनकी तुलना “दुबई फ्रेम” इमारत से की, जो एक वास्तुशिल्प चमत्कार है, जिसे शहर में कई गगनचुंबी इमारतों पर एक आयताकार फोटो फ्रेम की तरह बनाया गया है. उन्होंने यहां कहा कि, बीच का स्टंप गायब है, आधार बरकरार है. इसलिए, यह जसप्रीत बुमराह होना चाहिए.
पंत और सूर्य का भी लिया नाम
ऋषभ पंत के लिए, चक्रवर्ती ने ट्विस्टी केयन टॉवर को विकेटकीपर-बल्लेबाज की तुलना के लायक सबसे उपयुक्त इमारत पाया. "मैं ऋषभ के साथ केयन टॉवर के लिए जाऊंगा क्योंकि जब वह स्लॉग स्वीप खेलता है तो वह खुद को घुमाता है. इस तरह वह उस शॉट को खेलते हुए इसी तरह दिखता है.
इसके बाद चक्रवर्ती ने "म्यूजियम ऑफ फ्यूचर" की इमारत की तुलना सूर्यकुमार 'स्काई' यादव से की क्योंकि "जब वह खुद को अभिव्यक्त करता है, तो वह देखने लायक होता है". इसके बाद उन्होंने अबू धाबी में एल्डर मुख्यालय की इमारत की तुलना भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी से की. क्योंकि वो पूरी तरह गोल है और हर डायरेक्शन में कर्व्ड है.
इसके बाद वरुण ने खुद की भी तुलना की, उन्होंने कहा कि, मैं केयन टॉवर के बगल में जो बिल्डिंग बन रही है मैं वो हूं. उस बिल्डिंग में साफ झलक दिख रही है जैसे कोई अपना करियर बनाने की कोशिश कर रहा है.
ADVERTISEMENT










