नई दिल्ली । आईसीसी टी20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने अपनी पुख्ता तैयारी का सबूत दे दिया है. टीम इंडिया ने जहां पहले अभ्यास मैच में इंग्लैंड को तो उसके बाद दूसरे अभ्यास मैच में ऑस्ट्रेलिया को बुरी तरह से हराया. दूसरी तरफ पाकिस्तान टीम ने जहां पहले मैच में वेस्टइंडीज को हराया तो दूसरे मैच में उसे साउथ अफ्रीका के खिलाफ हार झेलनी पड़ी. ऐसे में भारत - पाकिस्तान के बीच 24 अक्टूबर को होने वाले मैच का समय जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है. इस मैच को लेकर क्रिकेट पंडितों और दिग्गजों की जुबानी लड़ाई अपने चरम पर है. इस कड़ी में पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज सलमान बट ने जहां पाकिस्तान कप्तान बाबर आजम की रणनीति पर सवाल उठाया. वहीं, उनके पूर्व कप्तान इंजमाम ने भारतीय टीम को विश्व कप का प्रबल दावेदार तक बता डाला. जबकि टीम इंडिया के प्रदर्शन से इंग्लैंड के माइकल वॉन भी भारत के मुरीद हो गए.
ADVERTISEMENT
सलमान ने उठाए बाबर की रणनीति पर सवाल
सलमान का मानना है कि भारत ने अपने दोनों अभ्यास मैच में सभी बल्लेबाजों को खेलने का मौका दिया लेकिन बाबर आजम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे अभ्यास मैच में ऐसा नहीं किया. जिस पर सवाल उठाते हुए बट ने कहा, "पाकिस्तान टीम में पता नहीं यह क्यों डर है कि इस बैटिंग पोजीशन पर किसी और को न उतारा जाए या कोई और इस बैटिंग ऑर्डर पर रन बना ले. बाबर आजम आप कप्तान हैं, आपको अपने खिलाड़ियों का इस्तेमाल करना होगा. क्या आप और रिजवान एक ही ओवर में आउट नहीं हो सकते, फिर किसी दूसरे बल्लेबाज को नई गेंद के साथ खेलना होगा, देखिेए बाबर आजम आप दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जल्दी आउट हो गए थे, अब आगे के लिए वह क्या सोच रहे हैं फिलहाल मुझे उनकी यह रणनीति समझ में नहीं आई."
इंजमाम की फेवरेट टीम इंडिया
वहीं भारतीय टीम के दोनों अभ्यास मैचों में दमदार प्रदर्शन को देखते हुए पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा, "भारत को ऑस्ट्रेलिया खिलाफ 153 रनों का पीछा करते हुए विराट कोहली को बल्लेबाजी करने की भी जरूरत नहीं थी इससे पता चलता है कि वह इन परिस्थितियों में दुनिया की सबसे खतरनाक टीम है. भारत ने आसानी से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना अभ्यास मैच खेला, इस तरह की उपमहाद्वीप पिचों पर भारत दुनिया की सबसे खतरनाक टी20 टीम है, आज भी अगर हम उन 153 रनों को देखें जिनका उन्होंने पीछा किया, तो उन्हें ऐसा करने के लिए विराट कोहली की जरूरत भी नहीं पड़. इस तरह मेरे विचार से भारत के इस टूर्नामेंट को जीतने की किसी भी अन्य टीम की तुलना में अधिक संभावना है, खासकर ऐसी परिस्थितियों में उनके पास टी-20 के अनुभवी खिलाड़ी हैं.
वॉन भी हुए भारत के मुरीद
भारत के प्रदर्शन का असर सिर्फ पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ियों पर ही नहीं बल्कि इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी माइकल वॉन पर भी पड़ा. ऑस्ट्रेलिया पर भारत की आसन जीत के बाद वॉन भी टीम इंडिया के मूरीद हो गए और उन्होंने भारत की तारीफ में ट्वीट करते हुए कहा, " जिस तरह से भारतीय टीम वॉर्मअप मैच खेल रही है उसको देखते हुए भारतीय टीम अब टी-20 विश्व कप को जीतने की प्रबल दावेदार नजर आ रही है."
24 अक्तूबर को आमने-सामने होंगे भारत-पाकिस्तान
आईसीसी टी20 विश्व कप में टीम इंडिया अपने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ 24 अक्तूबर को अगाज करेगा. जिसके टीम इंडिया की दमदार तैयारी साफ़ नजर आ रही है. दोनों अभ्यास मैचों में जीत की लय को भारत अब सुपर-12 चरण के पहले मैच में भी जारी रखना चाहेगा और कप्तान विराट कोहली अपनी कप्तानी में पहली बार आईसीसी ट्राफी भारत को जिताना चाहेंगे.
ADVERTISEMENT