टी20 वर्ल्‍ड कप में ऑस्‍ट्रेलिया पर आई आफत, लंगड़ाकर चलता दिखा धाकड़ क्रिकेटर, खेलना मुश्किल

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

दुबई। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क को यूएई के दुबई में मंगलवार रात आईसीसी अकादमी में ट्रेनिंग के बाद पैर में चोट के कारण लड़खड़ाते हुए देखा गया. स्टार्क दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 विश्व कप के ऑस्ट्रेलिया के पहले मुकाबले में खेले थे लेकिन उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए.

 

बायें हाथ के इस तेज गेंदबाज ने क्रिकेट से लगभग छह महीने का ब्रेक लिया था और आईसीसी टी20 विश्व कप के लिए दुबई पहुंचने से पहले वह बामुश्किल कोई मैच खेले. स्टार्क ने अपनी जोड़ीदार एलिसा हीली के साथ क्वीन्सलैंड में ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम के साथ ट्रेनिंग की. चोट के कारण स्टार्क का गुरुवार को श्रीलंका के खिलाफ आस्ट्रेलिया की ओर से खेलना संदिग्ध है.

 

बता दें कि टी20 विश्व कप के लिए चुनी गई ऑस्ट्रेलिया टीम में पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, और केन रिचर्डसन के साथ मिचेल स्टार्क भी शामिल हैं. ऐसे में उनके चोटिल होने के बाद हालांकि अभी तक तय नहीं हुआ है कि वह विश्व कप में आगे खेलंगे या नहीं. इस तरह अगर चोटिल स्टार्क टीम से  बाहर होते हैं तो ऑस्ट्रेलिया को तगड़ा झटका लग सकता है. स्टार्क अभी तक अपने करियर में ऑस्ट्रेलिया के लिए 42 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 53 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share