प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक बार फिर नहीं पहुंचे विराट, कोच ने दिया तीखे सवालों का जवाब

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

नई दिल्ली। टी20 वर्ल्ड कप में लगातार दो हार के बाद टीम इंडिया के लिए सेमीफाइनल की राह अब बेहद मुश्किल नजर आ रही है. टीम के पास अब सिर्फ तीन मैच हैं जहां उसे अपनी लाज बचाने के लिए तीनों मैच जीतने होंगे. इस बीच कल टीम का मुकाबला अफगानिस्तान के साथ है. मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया जहां कई जरूरी सवाल पूछे गए. लेकिन एक बार फिर विराट कोहली इस प्रेस कॉन्फ्रेंस से गायब दिखे. न्यूजीलैंड के खिलाफ भी मैच हारने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में विराट कोहली नहीं आए थे और उनकी जगह गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को भेजा गया था. विराट की जगह प्रेस कॉन्फ्रेंस में सवालों के जवाब देने के लिए बैटिंग कोच विक्रम राठौड़ आए थे. ऐसे में टीम क्यों हारी और कहां गलती हुई, आगे की क्या प्लानिंग है इसको लेकर राठौड़ ने हर सवाल का जवाब दिया.

 

कोचिंग के लिहाज से क्या IPL एक अच्छी तैयारी है?
जी हां, आईपीएल एक अच्छी तैयारी है. इस फॉर्मेट में आप हर तरह के क्रिकेटर्स के साथ खेलते हैं. ये एक अच्छा प्लेटफॉर्म है. खिलाड़ियों को यहां काफी मैच मिलते हैं जहां वो अपनी तैयारियों को अच्छी करते हैं. पिछले दो मुकाबलों में हम अच्छा नहीं कर पाए लेकिन इसमें हमारी तैयारी को लेकर आप कुछ नहीं कह सकते. हमारी तैयारी काफी अच्छी थी.

 

भारतीय बल्लेबाज बड़े हिट्स नहीं मार पाए, स्पिनर्स के खिलाफ उन्हें दिक्कत हुई, क्या लगता है पिच या बल्लेबाज कौन गलत है?
देखिए यहां पिच बहुत बड़ा फैक्टर है. आप पहले बल्लेबाजी करते हैं तो आपको ज्यादा फायदा नहीं होता है. जो पहले बल्लेबाजी करता है उसे दिक्कत होती है और आप ये हर मैच में देख चुके हैं. वहीं आखिरी के दो मुकाबलों में भी हमारे साथ यही हुआ है. ऐसे में पिच को लेकर सभी के साथ हमें भी दिक्कत हुई है.

 

टीम के साथ आपका अनुभव कैसा रहा है? 2 साल से आप टीम के साथ थे, आगे के क्या प्लान्स हैं?
मेरा अनुभव शानदार रहा है. टीम के साथ काम करना अच्छा है. हर खिलाड़ी बेहतरीन है. मैंने बल्लेबाजी कोच के लिए अप्लाई किया है अगर मेरा उसमें होता है तो उस पद को जरूर लेना चाहूंगा.

 

टीम इंडिया के पास क्या फिनिशर का बैकअप नहीं?

ऐसा नहीं है, जडेजा हमारे पास बैकअप के तौर पर थे. सूर्या और इशान भी थे और वो इस तरह के मैच पहले भी फिनिश कर चुके हैं, वर्ल्ड कप में आप कुछ खिलाड़ियों को ही ले सकते हैं लेकिन हमारे पास बल्लेबाज थे, हम बस अच्छा नहीं कर पाए, हमारी सेलेक्शन में कोई दिक्कत नहीं.

 

फीयरलेस टी20 क्रिकेट आप नहीं खेल रहे, क्या आपके पास ज्यादा बड़े खिलाड़ी होने के बावजूद भी आप अच्छा नहीं कर पा रहे?

किसी भी टीम के साथ ऐसा हो सकता है. आपको टीम इंडिया में अलग अलग जगह पर खेलना होता है. हमने पहले ऐसा किया है. इस टूर्नामेंट से पहले भी हम बेहतरीन टीम थे. आखिरी दो मैचों में वो नहीं हो पाया जो हमें उम्मीद थी. आईपीएल में हमारे बल्लेबाज टॉप 4 में बल्लेबाजी करते हैं लेकिन हम इस टूर्नामेंट में वो सब नहीं कर पाए जो हमें करना चाहिए थे.

 

मिडल ऑर्डर में जब रन नहीं आ पाए तो क्या आपको दुख हुआ, आपको अगले मैच में लक्ष्य का पीछा करना है या फिर जीतना है?
हमें पहले जीत हासिल करनी है. इस पिच पर मिडल ऑर्डर में स्ट्राइक रोटेट करना आसान नहीं है. हर टीम के साथ ऐसा हुआ है लेकिन अगर आप चैंपियन टीम हैं तो आपको ऐसा नहीं करना होगा. आपको फोकस रहना होगा और हम इसकी कोशिश कर रहे हैं जो हम अगले मैच में करेंगे.


रोहित 100 मैच से ज्यादा खेल चुके लेकिन इशान के बाद उन्हें क्यों भेजा गया, इसके पीछे किसका फैसला था?
सूर्या बाहर थे ऐसे में जो टीम में एंट्री कर रहा था वो इशान ही था, इशान ने अच्छा किया है. पूरे मैनेजमेंट ने ये फैसला किया था और रोहित भी इस फैसले में साथ थे. हमें मिडिल आर्डर में ज्यादा लेफ्ट हैंडर नहीं चाहिए थे इसलिए हमने ये फैसला लिया.

 

क्या टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंच सकती है, आपकी कैलकुलेशन क्या कहती है? 
हम बस अच्छा गेम खेलना चाहते हैं. हम गेम जीतना चाहते हैं और सभी मैच जीतना चाहते हैं. हम आखिरी मैच पर फोकस करेंगे. फिलहाल रन रेट पर फोकस नहीं है. आगे चलकर जब पिक्चर क्लियर होगा तब जाकर हम कुछ सोचेंगे कि हमें आगे क्या करना है लेकिन उससे पहले हमें मैच जीतना है.

 

2 मैच में 2 विकेट? गेंदबाजों पर क्या कहना चाहते हैं?
यहां कई सारे फैक्टर्स हो सकते है. हम अच्छी गेंबाजी कर सकते है थे. दूसरे इनिंग में अच्छी गेंदबाजी नहीं होती है. हम बल्लेबाजी में ज्यादा अच्छा नहीं कर पाए. हमारे पास अलग अलग खिलाड़ियों के लिए कई तरह के प्लान्स थे लेकिन हम उसे मैदान पर उतारने में असफल रहे.
 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share