U-19 WC: साउथ अफ्रीका के युवा पेसर क्वेना मफाका (Kwena Maphaka) ने नया इतिहास बना दिया है. अंडर 19 क्रिकेट वर्ल्ड कप 2024 (U-19 Cricket World Cup) में इस गेंदबाज ने 3 बार 5 विकेट हॉल ले लिए हैं और वो ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं. साउथ अफ्रीका की टीम की तरफ से खेलते हुए मफाका एक बड़े नाम के तौर पर सामने आ रहे हैं और दुनिया को अपना टैलेंट दिखा रहे हैं. अंडर 19 वर्ल्ड कप (U19 WC) में मफाका की खतरनाक गेंदबाजी उस वक्त देखने को मिली जब उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ मुकाबले में 38 रन देकर 5 विकेट लिए. इससे उन्हें न सिर्फ प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला बल्कि इस गेंदबाज ने वर्ल्ड कप की धांसू शुरुआत भी की.
ADVERTISEMENT
हर टीम के खिलाफ चल रहा है मफाका का जादू
इसके बाद इस गेंदबाज ने जिम्बाब्वे के खिलाफ अपनी खतरनाक स्पेल का नजारा पेश किया. और 10 ओवरों में 34 रन देकर कुल 5 विकेट लिए. मफाका की गेंदबाजी का ये नतीजा था कि पूरी टीम सिर्फ 102 रन पर ढेर हो गई और अफ्रीकी टीम ने 13.3 ओवरों में एक विकेट के नुकसान पर लक्ष्य का पीछा कर लिया. इस मैच में भी इस गेंदबाज को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला.
तीन बार 5 विकेट हॉल
मफाका ने तीसरी 5 विकेट हॉल जैसे ही लिया इस गेंदबाज ने इतिहास बना दिया. श्रीलंका के खिलाफ इस गेंदबाज ने 8.2 ओवरों में 6 विकेट लिए और प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड हासिल किया. अफ्रीकी टीम ने पहले बल्लेबाजी की और 232 रन ठोके. इसके जवाब में मफाका ने कमाल की गेंदबाजी की और पूरी श्रीलंकाई टीम 113 रन पर ढेर हो गई. मफाका अब वनडे इतिहास में युवा गेंदबाजों की तुलना में सबसे आगे पहुंच चुके हैं.
आईपीएल में मिल सकते थे करोड़ों
इंडियन प्रीमियर लीग की इस साल की नीलामी में जैसे ही इस खिलाड़ी का ऑक्शन लिस्ट में नाम आया था कहा जा रहा था कि ये खिलाड़ी करोड़ों रुपए बटोर सकता था. लेकिन ऐसा नहीं हो पाया और मफाका अनसोल्ड रहे. मफाका को किसी फ्रेंचाइजी ने नहीं खरीदा. मफाका SA20 में पार्ल रॉयल्स के लिए भी खेलते हैं. हालांकि यहां कई एक्सपर्ट्स का ये भी कहना था कि मफाका अभी काफी ज्यादा युवा हैं और इसलिए फ्रेंचाइजियां उनके खेल को एक साल और ज्यादा देखना चाहती हैं. आने वाले समय में ये खिलाड़ी आईपीएल में करोड़ों रुपए में बिक सकता है.
ये भी पढ़ें:
IND vs ENG: यशस्वी जायसवाल ने दोहरा शतक ठोक लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, गांगुली- कोहली की सूची में शामिल