U-19 World Cup Final IND vs AUS : अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 (U-19 World Cup 2024) के पहले सेमीफाइनल में अंडर-19 टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को हराकर जहां फाइनल में प्रवेश किया. वहीं अब ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पाकिस्तान को दूसरे सेमीफाइनल में हराकर फाइनल में एंट्री कर डाली है. जिससे फैंस को भारत-पाकिस्तान के बीच फाइनल के रूप में बड़ा मुकाबला नहीं देखने को मिल सकेगा. अब जानते हैं कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में अंडर-19 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला कब और कहां खेला जाएगा.
ADVERTISEMENT
खिताबी जीत का सिक्स लगाने उतरेगी टीम इंडिया
अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब पांच बार भारत अपने नाम कर चुका है. इसके बाद खिताबी जीत का सिक्स लगाने के लिए अंडर-19 टीम इंडिया मैदान में उतरेगी. जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम साल 1988 से शुरू होने वाले अंडर-19 वर्ल्ड कप के खिताब को अभी तक तीन बार हासिल कर चुकी है. जिसके चलते ऑस्ट्रेलिया अब खिताबी जीत का चौका लगाना चाहेगी.
कब और कहां होगा फाइनल मुकाबला
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मुकाबला साउथ अफ्रीका के बेनोनी में 11 फरवरी को खेला जाएगा. इस मैच का लाइव प्रसारण भारत में स्टार स्पोर्ट्स पर नेटवर्क और ऑनलाइन स्ट्रीमिंग हॉटस्टार एप पर होगी.
भारत और ऑस्ट्रेलिया का विजयी अभियान जारी
उदय सहारन की कप्तानी वाली अंडर-19 टीम इंडिया का टूर्नामेंट में अभी तक ऑस्ट्रेलिया से एक भी बार मुकाबला नहीं हुआ है. जबकि टीम इंडिया ने अपने फाइनल तक के सफर में न्यूजीलैंड और साउथ अफ़्रीका जैसी टीमों को मात दिया है. वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम भी अभी तक टूर्नामेंट में हारी नहीं है. ऐसे में फाइनल मुकाबला काफी टक्कर का होने वाला है.
अंडर-19 टीम इंडिया :- अर्शिन कुलकर्णी, आदर्श सिंह, रुद्र मयूर पटेल, सचिन धस, प्रियांशु मोलिया, मुशीर खान, उदय सहारन (कप्तान), अरवेल्ली अवनीश राव (विकेटकीपर), सौमी कुमार पांडे (उपकप्तान), मुरुगन अभिषेक, इनेश महाजन (विकेटकीपर), धनुष गौड़ा , आराध्या शुक्ला, राज लिम्बानी और नमन तिवारी.
अंडर-19 ऑस्ट्रेलियाई टीम :- लाचलान ऐटकेन, चार्ली एंडरसन, हरकीरत बाजवा, महली बियर्डमैन, टॉम कैंपबेल, हैरी डिक्सन, रयान हिक्स, सैम कोस्तास, राफ मैकमिलन, एडन ओ'कॉनर, हरजस सिंह, टॉम स्ट्रैकर, कैलम विडलर, कोरी वास्ली, ह्यूग वेबगेन (कप्तान).
ये भी पढ़ें :-
ADVERTISEMENT