न्यूजीलैंड के लिए पहली बार वर्ल्ड कप खेलेगा अफगानिस्तान का क्रिकेटर, पिता के कहने पर तेज गेंदबाज से बना स्पिनर, फोन कॉल पर 2 घंटे तक सुनी शाहरुख खान की फिल्म

न्यूजीलैंड की टीम में स्पिनर रहमान हेकमत का चयन हुआ है. ये गेंदबाज अफगानिस्तान मूल का है. लेकिन रहमान अब अंडर 19 क्रिकेट वर्ल्ड कप 2024 में अपनी फिरकी का जलवा दिखाने के लिए तैयार हैं.

Profile

SportsTak

रहमान हेकमत

रहमान हेकमत

Highlights:

अंडर 19 क्रिकेट वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत 19 जनवरी से हो रही है

रहमान हेकमत अफगानिस्तान के हैं

रहमान वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के लिए खेलते दिखेंगे

स्पिनर रहमान हेकमत (Rahman Hekmat) के लिए उस वक्त उनका सपना सच हो गया जब उनका चयन न्यूजीलैंड की अंडर 19 वर्ल्ड कप (U19 CWC 2024) में हुआ. ये टीम साउथ अफ्रीका में टूर्नामेंट खेलने जाएगी. रहमान अफगानिस्तान की तरफ से न्यूजीलैंड के लिए खेलने वाले पहले क्रिकेट बने हैं. रहमान के माता- पिता अच्छी जिंदगी के लिए अफगानिस्तान से न्यूजीलैंड शिफ्ट हो गए थे. 11 साल की उम्र में ही इस खिलाड़ी ने क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था. रहमान तेज गेंदबाज बनना चाहते थे लेकिन उनके पिता ने उन्हें स्पिन गेंदबाजी करने के लिए कही और जब उन्हें अपने बेटे का एक्शन शेन वॉर्न की तरह लगा तो उन्होंने रहमान को स्पिन बॉलिंग के लिए कह दिया.

 

इंडियन एक्सप्रेस से खास बातचीत में रहमान ने कहा कि मैंने शुरुआत एक तेज गेंदबाज के रूप में की थी. एक दिन मेरे पिता और मैं एक साथ खेल रहे थे. इस दौरान मैंने लेग स्पिन डालना शुरू किया. मेरे पिता को लगा कि ये मेरा नेचुरल एक्शन है जो शेन वॉर्न से मिलता था. इसके बाद उन्होंने मेरे कोच से बात की. वो कोई कोच नहीं मेरे पिता के दोस्त थे जो दूसरे बच्चों की मदद करते थे. इसके बाद हमने एक साथ ट्रेनिंग की और फिर मेरे पिता को लगा कि स्पिन में और मेहनत की जा सकती है.

 

शेन वॉर्न और राशिद खान हैं आदर्श


रहमान ने आगे कहा कि वो शेन वॉर्न और अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान को अपना आदर्श मानते हैं. स्पिनर ने कहा कि वो एडम जम्पा, ईश सोढ़ी और आदिल रशीद के रास्ते पर आगे बढ़ रहे हैं. रहमान ने आगे कहा कि मुझे राशिद खान की गुगली काफी ज्यादा पसंद है. समय के साथ मेरा क्रिकेट नॉलेज भी काफी बढ़ा है. मैं दुनिया के हर बड़े स्पिनर को फॉलो करता हूं. मैं देखता हूं कि वो किस समय कैसी गेंदबाजी कर रहे हैं और क्या ट्रिक्स अपना रहे हैं. रहमान ने ये भी कहा कि वो राशिद की तरह बल्लेबाजी करना चाहते हैं और बड़े छक्के लगाना चाहते हैं.

 

फोन पर सुनी शाहरुख खान की फिल्म


रहमान ने कहा कि मेरे पिता बॉलीवुड फिल्मों को काफी ज्यादा पसंद करते हैं. वो जब भी कोई मूवी देखते हैं मैं तुरंत उसे देखने लगता हूं. अगर मुझे कहानी समझ नहीं आती तो वो मुझे समझाते हैं. मैं उन्हें फिल्म का कैप्शन लगाने के लिए कहता हूं. मुझे हिंदी कम समझ आती है. हाल ही में मेरे माता पिता ने डंकी देखी. मेरा पिता ने इसके बाद फोन पर मुझे 2 घंटे तक ये मूवी समझाई.

 

रहमान ने आगे बताया कि साउथ अफ्रीका जाने से पहले हमारी मुलाकात न्यूजीलैंड की सीनियर टीम के युवा खिलाड़ियों से हुई. इसमें रचिन रवींद्र और ईश सोढ़ी थे. रहमान ने बताया कि सीनियर खिलाड़ियों से बातचीत का हमें फायदा मिलता है. वहीं रचिन ने भी हमारे सारे सवालों के जवाब दिए. मैं नेट गेंदबाज हुआ करता था. इसके बाद मैंने ईश सोढ़ी और तरुण नेथुला के साथ सेशन लिया. वो हाई स्कूल में मेरे कोच और मेंटोर रह चुके हैं. मैं उनसे काफी बात करता हूं. बता दें कि अफगानिस्तान टीम को वर्ल्ड कप में अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ 20 जनवरी को खेलना है.

 

ये भी पढ़ें:

क्रिस गेल बने दानवीर! गैस स्टेशन पर जितने लोग पेट्रोल भराने आए सबके पैसे चुकाए, Video ने मचाई धूम

सूर्या ने हैट्रिक समेत 6 विकेट लेकर बरपाया कहर, इशान ने भी किए 2 शिकार, 86 रन से वनडे मैच जीती टीम

ICC Under 19 Cricket World Cup 2024: इन 5 स्टेडियमों के भीतर होंगे कुल 41 मुकाबले, भारत यहां खेलेगा सबसे ज्यादा मैच, जानें हर स्टेडियम का हाल

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share