साउथ अफ्रीका में 10 फरवरी यानि शुक्रवार से आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 (ICC Women's T20 World Cup 2023) का पहली बार आगाज होने वाला है. इसके लिए सभी 10 की 10 टीमें अपना दमखम दिखाने को अब तैयारी पूरी कर चुकी हैं. जिसमें हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली महिला टीम इंडिया भी शामिल है. साउथ अफ्रीका में इस टूर्नामेंट का आगाज 10 फरवरी से होगा जबकि फाइनल मुकाबला 26 फरवरी को खेला जाएगा. अब वर्ल्ड कप के आगाज से पहले जानते हैं कि पहला मैच किसके बीच खेला जाएगा और क्या होगा इसका फॉर्मेट.
ADVERTISEMENT
किसके बीच होगा पहला मैच
आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप का पहला एडिशन साल 2009 में खेला गया था. जिसके बाद से अब इस टूर्नामेंट का 8वां एडिशन पहली बार साउथ अफ्रीका के तीन मैदानों में खेला जाएगा. 17 दिन तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में 23 मुकाबले खेले जाएंगे. जिसमें फाइनल मुकाबला भी शामिल है. इसके रोमांच की शुरुआत मेजबान साउथ अफ्रीका ही महिला टीम और श्रीलंका महिला टीम के बीच मुकाबले से होगा. ये दोनों टीमें टी20 वर्ल्ड कप के खिताब को अभी तक जीत नहीं सकी है. जिसके कारण साउथ अफ्रीकी टीम अपने घर में अब जीत से आगाज करके टूर्नामेंट में काफी आगे तक जाना चाहेगी. वहीं श्रीलंका की टीम भी मैच में जीत हासिल करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेगी.
भारत का पहला मैच कब होगा
हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली महिला टीम इंडिया की बात करें तो उसका पहला मुकाबला चिरप्रतिद्वंदी पाकिस्तान महिला टीम के खिलाफ होना है. ये मैच रविवार 12 फरवरी को खेला जाएगा. भारत और पाकिस्तान के बीच अभी तक टी20 अंतरराष्ट्रीय इतिहास में 13 मुकाबले हो चुके हैं. जिसमें महिला टीम इंडिया ने 10 मैचों में जीत दर्ज की है. इस लिहाज से हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली महिला टीम इंडिया पाकिस्तान के खिलाफ ना सिर्फ जीत से आगाज करना चाहेगी. बल्कि पिछले टी20 वर्ल्ड कप 2020 के फाइनल से बाहर होने के बाद इस बार खिताब पर कब्जा जमाना चाहेगी.
किसने जीता सबसे अधिक बार टी20 वर्ल्ड कप
साल 2009 से लेकर अभी तक आईसीसी महिला टी 20 वर्ल्ड कप को सात बार खेला जा चुका है. जिसमें सबसे अधिक पांच बार ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने कब्जा जमाया है. जबकि एक बार वेस्टइंडीज तो एक बार इंग्लैंड की टीम ही जीत सकी है. इस लिहाज से ऑस्ट्रेलिया को साउथ अफ्रीका में भी जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. पिछली बार भी ऑस्ट्रेलिया ने साल 2020 में टीम इंडिया को फाइनल में हराकर खिताब जीता था.
किन तीन स्टेडियम में होंगे मैच
आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप के कुल 23 मुकाबलों में से 12 मुकाबले केप टाउन के सहारा पार्क, न्यूलैंड्स में खेले जाएंगे. जिसमें 26 फरवरी को टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला भी इसी मैदान में खेला जाना है. इसके अलावा 6 मुकाबले बोलैंड बैंक पार्क, पार्ल में खेल जाएंगे. जबकि गकेबेरा के सेंट जॉर्ज पार्क में भी पांच मुकाबले खेले जाएंगे.
कैसा होगा फ़ॉर्मेट
महिला टी20 वर्ल्ड कप में भाग लेने वाली सभी 10 टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है. इसमें हर एक टीम चार-चार मैच खेलेगी. इन दोनों ग्रुप से दो-दो टॉप टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी. जबकि इसके बाद फाइनल मुकाबला खेला जाएगा.
ग्रुप-1 :- ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका और बांग्लादेश
ग्रुप-2 :- इंग्लैंड, भारत, वेस्टइंडीज, पाकिस्तान और आयरलैंड
यह भी पढ़ें:
ADVERTISEMENT










