साउथ अफ्रीका में जहां 10 फरवरी से आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 का आगाज होने वाला है. वहीं हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली महिला टीम इंडिया को एक बड़ा झटका लगता हुआ नजर आ रहा है. स्पोर्ट्स तक को मिली जानकारी के अनुसार महिला टीम इंडिया की उपकप्तान और धाकड़ सलामी बल्लेबाज स्मृति मांधना आगामी टूर्नामेंट से पूरी तरह बाहर हो सकती है.
ADVERTISEMENT
स्पोर्ट्स तक को जानकारी मिली कि वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास मैच के दौरान मांधना की अंगुली में चोट आई थी. इसके बाद जानकारी मिली है कि उनकी चोट सही नहीं हुई है और अब वह पूरे वर्ल्ड कप से बाहर हो सकती हैं. उनका आगे खेलना मुश्किल माना जा रहा है. ऐसे में अगर मांधना चोटिल होकर पूरे वर्ल्ड कप टूर्नामेंट से बाहर होती हैं तो फिर यह हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली महिला टीम इंडिया के काफी बड़ा झटका साबित होगा. क्योंकि ना सिर्फ वह टीम की प्रमुख सलामी बल्लेबाज हैं. बल्कि उपकप्तान का रोल भी निभा रहीं हैं. हालांकि अभी तक बीसीसीआई की तरफ से कोई भी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.
पाकिस्तान के खिलाफ होगा पहला मुकाबला
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप कप 2023 पहला मैच जहां 10 फरवरी को साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के खिलाफ खेला जाएगा. वहीं महिला टीम इंडिया 12 फरवरी यानि रविवार को वर्ल्ड कप का पहला मैच पाकिस्तान महिला टीम के खिलाफ खेलेगी. इससे पहले मांधना का चोटिल होना टीम इंडिया के खेमे में चिंता का विषय होगा. हालांकि पाकिस्तान के खिलाफ महिला टीम इंडिया के टी20 अंतरराष्ट्रीय में आंकड़े शानदार हैं. महिला टीम इंडिया अभी तक पाकिस्तान के खिलाफ 13 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 10 मैच जीत चुकी है. जिसके चलते महिला टीम इंडिया पहले मैच में जीत से आगाज करना चाहेगी.
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के लिए महिला टीम इंडिया इस प्रकार है :- हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मांधना (उपकप्तान), यस्तिका भाटिया, हरलीन देओल, राजेश्वरी गायकवाड़, ऋचा घोष, शिखा पांडे, जेमिमा रोड्रिग्स, अंजलि सरवानी, दीप्ति शर्मा, रेणुका सिंह, देविका वैद्य, पूजा वस्त्रकार, शेफाली वर्मा और राधा यादव.
ADVERTISEMENT










