साउथ अफ्रीका में 10 फरवरी से आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 (ICC T20 World Cup 2023) का आगाज होना है. इसके लिए भाग लेने वाली सभी 10 देशों की टीमें अपनी तैयारी पूरी कर चुकी हैं. जिस कड़ी में महिला टीम इंडिया भी हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में टी20 वर्ल्ड कप जीतने के लिए तैयार है. 17 दिनों तक आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप में कुल 23 मुकाबले खेले जाएंगे. इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 26 फरवरी को खेला जाना है. महिला टी20 वर्ल्ड कप के 8वें एडिशन का पहला मैच जहां मेजबान साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा. वहीं महिला टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला कब और किसके खिलाफ खेलेगी. इसके लिए महिला टीम इंडिया का वर्ल्ड कप का शेड्यूल सामने आ चुका है.
ADVERTISEMENT
पाकिस्तान के खिलाफ होगा आगाज
हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली महिला टीम इंडिया वर्ल्ड कप में अपना पहला मुकाबला पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के खिलाफ 12 फरवरी को खेलेगी. इस मैच का सभी फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हालांकि इस मैच के बाद महिला टीम इंडिया का किससे मुकाबला होगा चलिए डालते हैं एक नजर :-
भारत vs पाकिस्तान, 12 फरवरी - भारतीय समयानुसार शाम 6:30 बजे
भारत vs वेस्टइंडीज, 15 फरवरी - भारतीय समयानुसार शाम 6:30 बजे
भारत vs इंग्लैंड, 18 फरवरी - भारतीय समयानुसार शाम 6:30 बजे
भारत vs आयरलैंड, 20 फरवरी - भारतीय समयानुसार शाम 6:30 बजे
दो ग्रुप में बंटी हैं टीमें
महिला टी20 वर्ल्ड कप में भाग लेने वाली सभी 10 टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है. इसमें हर एक टीम चार-चार मैच खेलेगी. इन दोनों ग्रुप से दो-दो टॉप टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी. जबकि इसके बाद फाइनल मुकाबला खेला जाएगा.
ग्रुप-1 :- ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका और बांग्लादेश
ग्रुप-2 :- इंग्लैंड, भारत, वेस्टइंडीज, पाकिस्तान और आयरलैंड
ADVERTISEMENT










