महिला टी20 वर्ल्ड कप (Womens T20 World Cup) में साउथ अफ्रीका की टीम को पहले मुकाबले में ही हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन टीम ने टूर्नामेंट में धांसू वापसी की है. न्यूजीलैंड पर 65 रन से जीत हासिल कर अफ्रीकी टीम ने धमाका कर दिया. इस हार के साथ न्यूजीलैंड की टीम टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर पहुंच चुकी है. टीम को लगातार दूसरे मैच में हार का सामना करना पड़ा है. वहीं महिला टी20 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड ने अपने नाम बेहद खराब रिकॉर्ड दर्ज करवा लिया है. न्यूजीलैंड की टीम के साथ वर्ल्ड कप में पहली बार ऐसा हुआ है जब टीम इतने कम स्कोर यानी की सिर्फ 67 रन पर ऑलआउट हुई है.
ADVERTISEMENT
न्यूजीलैंड की बल्लेबाज रहीं फेल
132 का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत बेहद खराब रही. ओपनिंग जोड़ी बर्नाडाइन बेजुइडेनहॉट और सूजी बेट्स लगातार दूसरे मैच में बिना खाता खोले पवेलियन लौट गईं. दोनों को स्पिनर नॉनकुलुलेको म्लाबा ने अपना शिकार बनाया. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मुकाबले में भी दोनों बल्लेबाजों के साथ ऐसा ही हुआ था. लेकिन इससे भी बुरा तब हुआ जब 10वें ओवर में 31 के कुल स्कोर पर आधी टीम ढेर हो गई. इस दौरान एमेलिया केर ने सिर्फ 10 रन बनाए और जबकि टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज सोफी डिवाइन रहीं जिन्होंने 26 गेंद पर कुल 16 रन ठोके. न्यूजीलैंड की खराब बल्लेबाजी का नतीजा ये रहा कि 8 बल्लेबाज मिलकर सिर्फ 27 रन ही बना पाईं.
डिवाइन के पवेलियन जाते ही न्यूजीलैंड की पूरी टीम सिर्फ 67 रन ढेर हो गई. जेस केर ने कमबैक की कोशिश की लेकिन उन्हें भी इस्माइल ने चलता किया. इस तरह पूरी टीम 18.1 ओवरों में 67 के कुल स्कोर पर ही ढेर हो गई. मारिजेन केप और क्लोए ट्रायन को दो दो विकेट मिले जबकि शबनिम इस्माइल और अयाबोंगा खाका को 1-1 विकेट मिले. हालांकि असली कमाल म्लाबा ने किया और सबसे ज्यादा 3 विकेट अपने नाम किए.
इससे पहले ट्रायन ने शानदार बल्लेबाजी की और 40 रन ठोक टीम को 132 रन तक पहुंचाया. साउथ अफ्रीका की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. लेकिन टीम का टॉप ऑर्डर पूरी तरह ढेर हो गया. लौरा वोलवार्ड, ताजमिन ब्रिट्स, मारिजेन केप पूरी तरह फ्लॉप रहीं. सिर्फ ट्रायन और नाडिन डी क्लेर्क ने ही रन बनाए. 132 के स्कोर के बावजूद टीम जीत हासिल करने में कामयाब हुई.