IND w vs WI W, Warm-up: पूजा वस्त्राकर के 3 विकेट और रोड्रिग्स के अर्धशतक की बदौलत टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 20 रन से दी मात

IND w vs WI W, Warm-up: भारत ने अपना पहला वॉर्म अप मुकाबला जीत लिया है. टीम इंडिया ने जेमिमिा रोड्रिग्स और पूजा वस्त्राकर के कमाल से 20 रन से ये मुकाबला जीता. 

Profile

Neeraj Singh

मैच के दौरान शॉट खेलतीं जेमिमा रोड्रिग्स

मैच के दौरान शॉट खेलतीं जेमिमा रोड्रिग्स

Highlights:

IND w vs WI W, Warm-up: भारत ने वेस्टइंडीज को 20 रन से हरा दियाIND w vs WI W, Warm-up: मैच की हीरो जेमिमा रोड्रिग्स और पूजा वस्त्राकर रहीं

महिला टी20 वर्ल्ड कप वॉर्म अप मैचों की शुरुआत हो चुकी है. भारत ने अपना पहला वॉर्म अप मुकाबला वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला और टीम इंडिया ने आसानी से जीत हासिल कर ली. भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी की और 8 विकेट गंवा कुल 141 रन ठोके. इसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 20 ओवरों में 8 विकेट गंवा सिर्फ 121 रन ही बना पाई. भारत की तरफ से बल्लेबाजी में जीत की हीरो जेमिमा रोड्रिग्स रहीं जिन्होंने 40 गेंद पर 52 रन की पारी खेली. वही गेंद से पूजा वस्त्राकर ने कमाल किया और 3 विकेट लिए.

 

रोड्रिग्स का अर्धशतक

 

मैच की बात करें तो टीम इंडिया की तरफ से शेफाली वर्मा और स्मृति मांधना पारी की शुरुआत करने उतरीं लेकिन दोनों ही ओपरनर्स सस्ते में चली बनीं. 23 रन पर ही टीम इंडिया ने तीन अहम विकेट गंवा दिए थे. इसमें शेफाली वर्मा 7 रन, स्मृति मांधना 14 रन और कप्तान हरमनप्रीत कौर सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गईं. मांधना और हरमन का विकेट हेले मैथ्यूज ने लिया. हालांकि इसके बाद क्रीज पर आईं यास्तिका भाटिया और जेमिमा रोड्रिग्स ने मिलकर 52 और 24 रन ठोके और दोनों ने 23 से टीम के स्कोर को 73 रन तक पहुंचाया. लेकिन मैथ्यूज ने भाटिया को बोल्ड कर टीम इंडिया को चौथा झटका दिया. दूसरे छोर से कोई भी बल्लेबाज सेट नहीं हो पा रही थी. जेमिमा जब आउट हुईं तब तक टीम ने 6 विकेट गंवा 113 रन बना लिए थे. अंत में टीम 141 रन पर ढेर हो गई. वेस्टइंडीज की तरफ से सबसे ज्यादा 4 विकेट हेले मैथ्यूज ने लिया. वहीं जेमिमा ने अपनी पारी में 5 चौके लगाए.

 

वेस्टइंडीज की पारी की बात करें तो टीम ने बेहद खराब शुरुआत की. 13 रन पर ही टीम ने 3 विकेट गंवा दिए थे. कप्तान हेले मैथ्यूज 0, कियाना जोसेफ 1 रन और छेडीन नेशन 4 रन बनाकर आउट हो गईं. हालांकि शेमेन कैंपबेल और शिनेल हेनरी ने 20 और 59 रन ठोके जिससे टीम मैच में वापस आ गई. लेकिन भारतीय गेंदबाज यहां वेस्टइंडीज की टीम को कोई मौका नहीं देना चाहती थीं. अंत में एफी फ्लेचर ने 21 रन ठोके लेकिन वो टीम के लिए काफी नहीं थे. अंत में 20 ओवरों में टीम 8 विकेट गंवा सिर्फ 121 रन ही बन पाई और 20 रन से मुकाबला हार गई.

 

भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट पूजा वस्त्राकर, 2 विकेट दीप्ति शर्मा और 1-1 विकेट आशा शोभना और राधा यादव ने लिए. महिला टी20 वर्ल्ड कप का पहला मैच 3 अक्टूबर को है. वहीं भारत को अपना पहला मुकाबला  न्यूजीलैंड के खिलाफ 4 अक्टूबर को खेलना है.

 

ये भी पढ़ें:

IPL को लेकर BCCI के इस नए कदम से खुश हुआ भारतीय क्रिकेटर, कहा- पिछले दो सालों से यही तो बोल रहा था मैं

IND vs BAN: बांग्लादेश T20I टीम का ऐलान, भारत को हराने के लिए शामिल किए सालभर से बाहर चल रहे 3 खिलाड़ी, शाकिब अल हसन की छुट्टी

ENG vs AUS: हैरी ब्रूक ने तोड़ा विराट कोहली का सबसे बड़ा रिकॉर्ड, 5 मैचों में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की नाक में किया दम

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share