टीम इंडिया की स्टार विकेटकीपर रिचा घोष ने विकेट के पीछे ऐसी फुर्ती दिखाई जिसे देख धोनी की याद आ गई. भारतीय टीम महिला टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की महिला टीम के खिलाफ खेल रही है. टीम इंडिया के लिए ये मैच करो या मरो जैसा है. इस बीच पाकिस्तान ने टॉस जीता और बल्लेबाजी का फैसला किया. फील्डिंग में रिचा ने विकेट के पीछे धमाकेदार कैच लिया. इससे पहले रिचा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अहम कैच छोड़ा था जिसकी कमी उन्होंने इस मैच में पूरी कर दी.
ADVERTISEMENT
शुक्रवार को टूर्नामेंट के अपने ओपनिंग मुकाबला में न्यूजीलैंड के खिलाफ रिचा ने सूजी बेट्स का अहम कैच छोड़ दिया था. इसका नतीजा ये रहा कि एक हार के चलते भारत का सेमीफाइनल में पहुंचना मुश्किल हो सकता है. लेकिन रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने विकेटकीपिंग में शानदार वापसी की.
रिचा ने पकड़ा धोनी जैसा कैच
पाकिस्तान की टीम की पारी के 14वें ओवर के दौरान आशा शोभना गेंदबाजी कर रही थीं. पाकिस्तान की कप्तान फातिमा सना ने तीसरी बार स्लॉग स्वीप खेला. वो बैक टू बैक बाउंड्री लगा चुकी थीं. आउटसाइड ऑफ पर उनके बल्ले का बाहरी किनारा लगा और तभी रिचा ने खुद को दाहिने तरफ स्ट्रेच कैच और हवा में कैच ले लिया. रिचा का रिएक्शन टाइम 0.44 सेकेंड्स था. रिचा ने ये कैच एक हाथ से लिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ खराब फील्डिंग की भरपाई कर दी.
पाकिस्तान ने दिया 106 रन का टारगेट
पाकिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी की लेकिन पूरी टीम फ्लॉप रही और 20 ओवरों में सिर्फ 105 रन ही बना पाई. टीम ने 8 विकेट गंवा 105 रन बनाए. कप्तान फातिमा सना का पहले बल्लेबाजी करने का फैसला फ्लॉप साबित हुआ. पाकिस्तान की तरफ से निदा डार ने सबसे ज्यादा 34 गेंदों पर 28 रन ठोके. वहीं भारत की तरफ से श्रेयांका पाटिल ने 12 रन देकर 2 विकेट. वहीं अरुणधती रेड्डी ने 19 रन देकर 3 विकेट.
बता दें कि टीम इंडिया के लिए ये जीत बेहद अहम है. भारत को हर हाल में ये मैच जीतना होगा. अगर टीम इंडिया पाकिस्तान के खिलाफ मैच गंवाती है तो भारत का सेमीफाइनल में पहुंचना बेहद मुश्किल हो जाएगा.