भारतीय टीम ने महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान को हराकर पहली जीत दर्ज की. दुबई में खेले गए मुकाबले में उसे जीत के लिए 106 रन का लक्ष्य मिला था जिसे उसने चार विकेट गंवाकर सात गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया. हालांकि इस जीत से भारत को दो अंक मिल गए लेकिन उसकी नेट रन रेट दुरुस्त करने की उम्मीद पूरी नहीं हो पाई. टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले मुकाबले में 58 रन से हार मिली थी. इससे उसकी नेट रन रेट को गहरा धक्का लगा था. पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में भारत के पास इसे ठीक करने का मौका था लेकिन ऐसा हो न सका. मैच के बाद स्मृति मांधना ने बताया कि क्यों टीम इंडिया इस पर काम नहीं कर सकी.
ADVERTISEMENT
मांधना ने भारत की डिफेंसिव बैटिंग का बचाव किया. उन्होंने कहा कि अगर शुरुआत में तेजी से रन आते तो मदद मिलती. उन्होंने पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में कहा, 'बैटिंग में बेहतर शुरुआत मिलती तो अच्छा रहता लेकिन हम इस जीत से खुश हैं. मैं और शेफाली (वर्मा) गेंद को सही से टाइम नहीं कर पा रहे थे. हम नहीं चाहते थे कि बहुत सारे विकेट्स एक साथ गिर जाएं. हम थोड़े सोच-समझ रहे थे. हम लोगों के दिमाग में नेट रन रेट की बात थी.'
पाकिस्तान हारकर भी भारत से ऊपर
पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले भारत की नेट रन रेट -2.90 थी. अब यह थोड़ी सुधरी है और -1.217 की हुई है. अगर भारत थोड़ा जल्दी जीत करता तो इसमें ज्यादा सुधार होता. अभी भारत ग्रुप ए की अंक तालिका में पांच टीमों में चौथे नंबर पर है. पाकिस्तान -0.555 की नेट रन रेट के साथ उससे ऊपर तीसरे स्थान पर है. न्यूजीलैंड पहले और ऑस्ट्रेलिया दूसरे नंबर पर है.
पाकिस्तान के खिलाफ मैच में भारत की बैटिंग फंसी हुई सी रही. 19.5 ओवर के खेल में केवल पांच चौके लग सके. इस दौरान पावरप्ले में तो एक भी बाउंड्री नहीं गई. पाकिस्तान ने इसके उलट अपनी बैटिंग में आठ चौके उड़ाए थे.
ADVERTISEMENT