बांग्लादेश को बड़ा झटका लगा है. आईसीसी ने महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 को अब बांग्लादेश से पूरी तरह शिफ्ट कर दिया है. लगातार हो रहे दंगे, तख्तापलट और खराब स्थिति को देखते हुए आईसीसी ने ये फैसला लिया है और अब इसे यूएई शिफ्त कर दिया है. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड इस आयोजन की मेजबानी जारी रखेगा. यह टूर्नामेंट UAE के दो जगहों, दुबई और शारजाह में 3 से 20 अक्टूबर तक आयोजित किया जाएगा. आईसीसी के मुख्य कार्यकारी गॉफ एलार्डिस ने एक बयान में कहा, "बांग्लादेश में महिला T20 विश्व कप की मेजबानी न करना शर्म की बात है, क्योंकि हम जानते हैं कि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड इसे शानदार बना सकता था."
ADVERTISEMENT
उन्होंने आगे कहा कि, "मैं बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की टीम को बांग्लादेश में इस आयोजन की मेजबानी करने के लिए सभी रास्ते तलाशने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं, लेकिन भाग लेने वाली कई टीमों की सरकारों की ट्रैवल सलाह के कारण यह संभव नहीं था. हालांकि, वे मेजबानी के अधिकार बरकरार रखेंगे. हम निकट भविष्य में आईसीसी के वैश्विक आयोजन को बांग्लादेश में ले जाने की उम्मीद करते हैं. "मैं बीसीबी की ओर से मेजबानी करने के लिए अमीरात क्रिकेट बोर्ड और श्रीलंका और जिम्बाब्वे को उनके समर्थन प्रस्तावों के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं, और हम 2026 में उन दोनों देशों में आईसीसी वैश्विक आयोजन देखने के लिए उत्सुक हैं."
बता दें कि, आईसीसी मुख्यालय का घर, UAE हाल के सालों में क्रिकेट के लिए एक महत्वपूर्ण केंद्र बन गया है, जहां कई क्वालीफायर टूर्नामेंट और 2021 में ओमान के साथ आईसीसी मेंस टी20 विश्व कप की मेजबानी की गई है. अपनी विश्व स्तरीय सुविधाओं और बुनियादी ढांचे के साथ, UAE महिला T20 विश्व कप के आयोजन के लिए पूरी तरह से सुसज्जित है.
आईसीसी चेयरमैन पद से हटेंगे बार्कले
बता दें कि ग्रेग बार्कले ने बोर्ड को पुष्टि की कि नवंबर में उनका कार्यकाल समाप्त होने के बाद वह ICC अध्यक्ष के पद से हट जाएंगे. बार्कले को नवंबर 2020 में स्वतंत्र ICC अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया था, जिसके बाद उन्हें 2022 में निर्विरोध फिर से चुना गया. वर्तमान निदेशकों को अगले अध्यक्ष के लिए 27 अगस्त 2024 तक नामांकन करना जरूरी है. यदि दो से अधिक उम्मीदवार हैं तो चुनाव होगा, जिसमें नए अध्यक्ष का कार्यकाल 1 दिसंबर 2024 से शुरू होगा.
ये भी पढ़ें:
रोहित-हार्दिक की टीम को मनीष पांडे के धुरंधरों ने चटाई धूल, 20 गेंदों में दर्ज कर ली 8 विकेट से जीत