IND vs PAK: भारतीय खिलाड़ी ने टपकाया लड्डू सा कैच, पाकिस्तानी खिलाड़ी ने दिया ऐसा रिएक्शन, वीडियो ने मचाई धूम

महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में आशा सोभना ने दो बार कैच टपकाए. उन्होंने पहले मुनीबा अली और फिर फातिमा सना को जीवनदान दिया.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

Highlights:

आशा सोभना लेग स्पिनर हैं लेकिन फील्डिंग उनकी कमजोरी रही है.

आशा सोभना ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच में एक विकेट चटकाया.

महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में भारतीय टीम की फील्डिंग मिलीजुली रही. कुछ मौकों पर शानदार तरीके से कैच लपके गए तो आशा सोभना ने दो आसान से मौके गंवा दिए. उन्होंने जिस तरह से कैच टपकाए उससे फील्डिंग स्टेंडर्ड को लेकर गंभीर सवाल खड़े हुए. आशा ने पहले मुनीबा अली को जीवनदान दिया. इसके बाद पाकिस्तान की कप्तान फातिमा सना का आसान सा कैच भी वह नहीं लपक पाईं. भारत के लिए अच्छी बात यह रही कि दोनों जीवनदान भारी नहीं पड़े.

आशा सोभना ने जिस तरह से मुनीबा का कैच टपकाया उसे देखकर पाकिस्तानी ऑलराउंडर आलिया रियाज भी हैरान रह गई. उनका रिएक्शन कैमरे में दर्ज हो गया और इसे सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया जा रहा है. 

आशा ने मुनीबा को पाकिस्तानी पारी के सातवें ओवर की दूसरी गेंद पर जीवनदान दिया. अरुंधति रेड्डी यह ओवर कर रही थी. उनकी दूसरी गेंद पर पाकिस्तानी ओपनर ने स्कूप शॉट खेला. लेकिन यह सीधे शॉर्ट फाइन लेग पर खड़ी आशा के पास गया. भारतीय खिलाड़ी के पास इसे लपकने के लिए जमानेभर का समय था लेकिन वह ऐसा नहीं कर सकी. उन्होंने कैच टपका दिया.

मुनीबा का कैच छूटा तो आलिया रह गई हैरान

 

इससे न केवल मुनीबा को जीवनदान मिला बल्कि एक रन भी खाते में चला गया. इस आसान से कैच को जिस तरह से छोड़ा गया उसे देखकर ड्रेसिंग रूम में बैठी आलिया का मुंह खुला का खुला रह गया. उनके हावभाव से लगा कि यह कैच कैसे छोड़ा जा सकता है. 

mast komedy chalri hai Dubai me#INDvPAK pic.twitter.co

 

मुनीबा हालांकि अपने स्कोर में दो रन जोड़ने के बाद श्रेयंका पाटिल का शिकार बनी. बड़ा शॉट लगाने के लिए वह क्रीज से बाहर निकली और स्टंप हो गई. उन्होंने 26 गेंद खेली और दो चौकों से 17 रन बनाए. 

आशा ने फातिमा सना को भी दिया जीवनदान

 

इसके बाद 13वें ओवर में आशा ने फिर से कैच छोड़ दिया. इस बार फातिमा सना को जीवनदान मिला. इस बार भी गेंदबाज अरुंधति रेड्डी ही थी. उन्होंने ऑफ स्टंप के बाहर शॉर्ट गेंद फेंकी. इस पर पाकिस्तानी कप्तान ने बल्ला फेंक दिया. गेंद मोटा किनारा लेकर शॉर्ट थर्ड मैन के पास गई. यहां आशा तैनात थी और उन्होंने फिर से निराश किया. फातिमा ने अगले ओवर में आशा को लगातार दो चौके लगाए. हालांकि अगली गेंद पर विकेटकीपर ऋचा घोष ने जबरदस्त कैच लपककर आशा को इस मुकाबले में पहली कामयाबी दिलाई और पाकिस्तानी कप्तान को वापस भेजा.  

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share