Women's T20 World Cup 2024 : बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद भी अभी तक हालात स्थिर नहीं हुए हैं. बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना जहां देश छोड़कर जा चुकी हैं. वहीं अब नई सरकार बनाकर देश वापस पटरी पर लौटने की कवायद में जुटा हुआ है. इसी बीच बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) अपने ही यहां अक्टूबर में होने वाले महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 को कराने की पूर-जोर तैयारी पर जोर दे रहा है. लेकिन सुरक्षा के लिहाज से आईसीसी अब बांग्लादेश से मेजबानी छीनकर किसी अन्य देश को दे सकता है, जिसमें भारत का नाम सामने आ रहा था. मगर बीसीसीसीआई सचिव जय शाह ने इसे अपने यहां नहीं कराने का संकेत दे दिया है.
ADVERTISEMENT
जय शाह ने क्या कहा ?
दरअसल, बांग्लादेश में हालात खराब होने के बाद मीडिया रिपोर्ट्स में माना जा रहा था कि महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 को भारत, श्रीलंका या फिर यूएई में कराया जा सकता है. इस पर बीसीसीआई सचिव जय शाह ने टाइम्स ऑफ़ इंडिया से बातचीत में कहा,
अगर आईसीसी मुझसे इस टूर्नामेंट को कराने की बात कहेगा तो मैं साफ तौरपर मना कर दूंगा. क्योंकि हमारे यहां अभी मानसून अपने टॉप पर है. हमें अगले साल महिला वनडे वर्ल्ड कप की भी मेजबानी करनी है. इसलिए मैं ऐसे कोई संकेत नहीं देना चाहता कि हम लगातार दो वर्ल्ड कप कराने जा रहे हैं.
यूएई में शिफ्ट हो सकता है वर्ल्ड कप
वहीं महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 की बात करें तो इसकी मेजबानी अभी बांग्लादेश के पास है और इसे अक्टूबर माह में खेला जाना है. तीन अक्टूबर से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 20 अक्टूबर को खेला जाएगा और इसमें 10 टीमें भाग लेंगी. जिमसें भारत और पाकिस्तान की महिला टीम को एक ही ग्रुप में रखा गया है. अब भारत के मना करने और श्रीलंका में भी मानसून होने के चलते अगर बांग्लादेश में ये टूर्नामेंट नहीं होता है तो फिर इसे यूएई में कराया जा सकता है.
ये भी पढ़ें :-