Women's World Cup: सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने लगाई रिकॉर्डों की झड़ी, वेस्टइंडीज की धुलाई में तोड़ा भारत का बड़ा रिकॉर्ड

आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप (ICC Womens World CuP) का पहला सेमीफाइनल खेला जा रहा है जहां ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने इतिहास रच दिया है.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप (ICC Womens World CuP) का पहला सेमीफाइनल खेला जा रहा है जहां ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने इतिहास रच दिया है. वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम ने यहां 3 विकेट के नुकसान पर 305 रन स्कोरबोर्ड पर टांग दिए. एक सेमीफाइनल में अब तक किसी भी महिला टीम ने इतना बड़ा स्कोर नहीं खड़ा किया था. ऐसे में अगर वेस्टइंडीज को ये लक्ष्य हासिल करना है तो टीम को आज कुछ चमत्कार करना होगा. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ओपनिंग की जिम्मेदारी यहां रेचल हेन्स और एलिसा हीली को दी गई थी जहां दोनों ही बल्लेबाजों ने बिना किसी नुकसान के 216 रन बना डाले, जिसके बाद जाकर टीम का पहला विकेट गिरा.

 

वेस्टइंडीज के गेंदबाजों की खूब हुई धुनाई

रेचल हेन्स ने जहां 85 रनों की पारी खेली वहीं एलिसा हीली ने दमदार शतक लगाते हुए 107 गेंदों में 129 रन बना डाले. इस दौरान उनके बल्ले से 17 चौके और 1 छक्का निकला. दूसरी तरफ हेन्स ने 100 गेंदोंमें 85 रन बनाए जिसमें उन्होंने 9 चौके अपने नाम किए. इसके बाद क्रीज पर एशले गार्डनर, मेग लैनिंग और बेथ मूनी ने भी अपना योगदान दिया और टीम ने 45 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 305 रन बना डाले. बता दें कि बारिश के कारण मैच को 45 ओवर का कर दिया गया था. वेस्टइंडीज की तरफ से कोई भी गेंदबाज यहां कमाल नहीं दिखा पाई और सिर्फ शामिलिया कोनल को 1 और छिनेल हेनरी को 2 विकेट मिले. अनीसा मोहम्मद ने 10 की इकॉनमी से रन खाए जबकि डिएंड्रा डॉटिन ने 10.33 और स्टेफनी टेलर ने 9.60 की औसत से रन खाए और महंगी साबित हुईं.

 

महिला विश्व कप नॉक-आउट मैच में सर्वाधिक स्कोर:

305/3 बनाम वेस्टइंडीज, 2022 सेमीफाइनल

281/4 भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2017 सेमीफाइनल

259/7 ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज, 2013 फाइनल

 

महिला विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के लिए सर्वोच्च साझेदारी:

220 रीलर और बकस्टीन बनाम नीदरलैंड्स, 1988

216 हीली और हेन्स बनाम वेस्टइंडीज, आज

196 हेन्स एंड लैनिंग बनाम इंग्लैंड, 2022

 

एलिसा हीली और राचेल हेन्स के लिए 200 की साझेदारी. यह किसी महिला विश्व कप नॉक-आउट मैच में पहली दोहरा शतकीय साझेदारी है. इसके अलावा 91 गेंदों में शतक जड़ने वाली एलीसा हीली ने महिला वर्ल्ड कप में अपना पहला शतक लगाया है.

 

महिला विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के लिए 400 रन:

लिंडसे रीलर 1988

बेलिंडा क्लार्क 1997

एलिसे पेरी 2017

राचेल हेन्स 2022

 

ऑस्ट्रेलिया के लिए महिला एकदिवसीय मैचों में सर्वाधिक शतकीय साझेदारियां:

10 क्लार्क और केइटली

9 लैनिंग और पेरी

7 हेन्स और लैनिंग

6 हेन्स और हीली

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share