बड़ी खबर: ऑस्ट्रेलिया को WTC Final से पहले जोर का झटका, स्टार तेज गेंदबाज टीम से बाहर, 2 साल में 2 टेस्ट खेलने वाला शामिल

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जॉश हेजलवुड (Josh Hazlewood) भारत के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2023 से बाहर हो गए हैं.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

ऑस्ट्रेलिया को भारत के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2023 (World Test Championship Final 2023) से पहले जोर का झटका लगा है. उसके मुख्य तेज गेंदबाज जॉश हेजलवुड (Josh Hazlewood) मुकाबले से बाहर हो गए हैं. एड़ी और बगल की चोट के चलते वे डब्ल्यूटीसी फाइनल से बाहर हुए हैं.उनकी जगह तेज गेंदबाज माइकल नेसर को चुना गया है. वे फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा भी बन सकते हैं. नेसर की हालिया फॉर्म जोरदार रही है. हालांकि दावा स्कॉट बॉलैंड का भारी है जो हालिया समय में तीसरे पेसर के तौर पर ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा रहे हैं. डब्ल्यूटीसी फाइनल 7 जून से इंग्लैंड के दी ओवल मैदान में खेला जाएगा.

 

हेजलवुड काफी समय से एड़ी की चोट से जूझ रहे हैं. आईपीएल 2023 के दौरान उनकी बगल में खिंचाव आ गया था. वे अभी ऑस्ट्रेलिया की एशेज सीरीज की टीम का हिस्सा हैं. ऑस्ट्रेलिया के मुख्य चयनकर्ता जॉर्ज बैली का कहना है कि वह 16 जून से शुरू होने वाली एशेज के लिए दावेदार होंगे. उन्होंने कहा, 'जॉश पूरी तरह से फिट होने के काफी करीब हैं मगर हम आगामी शेड्यूल को भी जानते हैं जिसका मतलब है कि यह (डब्ल्यूटीसी फाइनल) हमारे लिए केवल एक मैच नहीं है. इससे जॉश को एजबेस्टन (पहला एशेज टेस्ट) के लिए आदर्श तैयारी का मौका मिलेगा. सात सप्ताह में छह टेस्ट खेलने हैं तो हमें अपने सभी तेज गेंदबाज चाहिए होंगे.'

 

नेसर का कैसा रहा है टेस्ट करियर

 

हेजलवुड की जगह आए माइकल नेसर ने अभी तक दो टेस्ट खेले हैं. उनका डेब्यू 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ एडिलेड में हुआ था. आखिरी टेस्ट 2022 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ खेला था. इस तरह से डेब्यू के बाद दो साल में वे दो टेस्ट खेल पाए हैं. इस सीजन काउंटी क्रिकेट में उन्होंने जोरदार खेल दिखाया है. विकेट निकालने के साथ ही बल्ले से भी उन्होंने कहर बरपाया है. ऑस्ट्रेलिया ने उनके अलावा तेज गेंदबाज शॉन एबट को भी काउंटी से हटा लिया है. वे भी टीम के साथ प्रैक्टिस कर रहे हैं. 

 

2021 से बार-बार चोटिल हो रहे हेजलवुड

 

हेजलवुड पिछले कुछ समय से लगातार चोटिल हैं. इसी वजह से वह भारत दौरे पर टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं थे. आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से भी देर से जुड़े. फिर केवल तीन मैच खेल सके और बगल में खिंचाव के चलते वापस चले गए. बाद में ऑस्ट्रेलिया में उन्होंने स्कैन कराए थे मगर उसमें किसी तरह का नुकसान सामने नहीं आया था. लगातार चोटिल रहने की वजह से यह स्टार पेसर ऑस्ट्रेलिया के पिछले 19 में से केवल चार ही टेस्ट में खेल पाया है. साथ ही 2021 के बाद से वह लगातार दो फर्स्ट क्लास मैच नहीं खेल पाए हैं. 
 

ये भी पढ़ें

WTC Final का मैच अगर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ड्रॉ हो गया तो कौन बनेगा विजेता, जानें ये नियम
Virat Kohli in Final : साल 2011 वर्ल्ड कप से 5 फाइनल मुकाबलों में कैसा रहा कोहली का प्रदर्शन, आंकड़े खोलते पोल
WTC Final से पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने IPL पर साधा निशाना, कहा - देश के लिए...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share