WTC Final: माइकल हसी का दावा- यह सुपर स्टार चला तो टीम इंडिया जीत सकता है टेस्ट का वर्ल्ड कप

माइकल हसी (Michael Hussey) का मानना है कि अगर भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सात जून से लंदन के ओवल में शुरू होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship Final) का फाइनल जीतना है तो विराट कोहली (Virat Kohli) का प्रदर्शन काफी मायने रखेगा.

Profile

Rahul Rawat

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

माइकल हसी (Michael Hussey) का मानना है कि अगर भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सात जून से लंदन के ओवल में शुरू होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship Final) का फाइनल जीतना है तो विराट कोहली (Virat Kohli) का प्रदर्शन काफी मायने रखेगा. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज ने कहा कि डब्ल्यूटीसी फाइनल में भारत की जीत की संभावना के लिए कोहली के अलावा कप्तान रोहित शर्मा का प्रदर्शन भी काफी महत्वपूर्ण होगा. हसी ने आईसीसी वेबसाइट से कहा, ‘कोहली से इतर किसी दूसरे खिलाड़ी के बारे में सोचना मुश्किल है. उन्होंने (कोहली) निश्चित रूप से खेल के प्रत्येक फॉर्मेट में शानदार फॉर्म में वापसी की है और उनका व रोहित शर्मा का बल्लेबाजी में प्रदर्शन भारत के लिए काफी महत्वपूर्ण होगा.’

 

कोहली फिर से अपनी सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में लौट आए हैं और उन्होंने हाल में इंडियन प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से लगातार मैचों में शतक जमाए थे. कोहली अपने साथी खिलाड़ी मोहम्मद सिराज के साथ इंग्लैंड पहुंच चुके हैं और फाइनल से पहले कैंट क्रिकेट ग्राउंड पर अभ्यास कर रहे हैं. भारत ने हाल में आस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज में जीत दर्ज की थी लेकिन हसी का मानना है कि डब्ल्यूटीसी फाइनल पूरी तरह से अलग तरह का खेल होगा.

 

हसी बोले- तेज गेंदबाजों की भूमिका अहम होगी


उन्होंने कहा, ‘यह मैच इंग्लैंड में खेला जाएगा और वहां की परिस्थितियां भारत की तुलना में अलग होंगी, इसलिए मुझे लगता है कि तेज गेंदबाजों की भूमिका अहम होगी. ऑस्ट्रेलिया के लिए पैट कमिंस की भूमिका महत्वपूर्ण होगी और जॉश हेजलवुड फिर से फिट हो जाते हैं तो यह ऑस्ट्रेलिया के लिए अच्छा होगा. लेकिन भारत के पास भी कई अच्छे गेंदबाज हैं. उनके पास मोहम्मद सिराज व मोहम्मद शमी जैसे तेज गेंदबाज और रवींद्र जडेजा व रविचंद्रन अश्विन जैसे स्पिनर हैं. यह विश्वस्तरीय आक्रमण है और ऑस्ट्रेलिया को उनसे पार पाने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा.’

 

कौनसी टीम है डब्ल्यूटीसी फाइनल जीतने की दावेदार?

 

हसी ने इस मैच में किसी टीम को जीत के दावेदार के रूप में नहीं चुना. दबाव भारत पर होगा जिसने 2013 के बाद आईसीसी का कोई खिताब नहीं जीता है. आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के सहयोगी स्टाफ में शामिल हसी ने कहा, ‘मैं केवल दो श्रेष्ठ टीमों को खेलते हुए देखना चाहता हूं. यह देखना दिलचस्प होगा कौन सी टीम जीत दर्ज करती है. हम केवल अच्छी, कड़ी और निष्पक्ष क्रिकेट देखना चाहते हैं और जो भी टीम अच्छा प्रदर्शन करेगी वह जीत की दावेदार होगी. यह शानदार मैच होना चाहिए.’

 

ये भी पढ़ें

दिग्गज क्रिकेटर ने शुभमन गिल को सराहते हुए शॉ को कोसा, कहा- पृथ्वी को लगता है वह स्टार है, कोई उसे छू नहीं सकता

IPL 2023: गुजरात- चेन्नई के बीच धांसू मैच की उम्मीद, लेकिन इन खिलाड़ियों की टक्कर सबसे ऊपर

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share