WTC Final 2023: रवि शास्त्री ने चुनी टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन, जडेजा-अश्विन दोनों को लिया, बताई वजह

रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने बताया कि इंग्लैंड में अगर पिच सख्त रहती है तो भारत को दो स्पिनर को खिलाना चाहिए.

Profile

PTI Bhasha

SportsTak-Hindi

रवि शास्त्री (Ravi Shastri) का मानना है कि भारतीय टीम (Indian Cricket Team) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगले महीने ओवल में होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (World Test Championship Final) में अपने मजबूत पक्ष के साथ उतरना चाहिए. रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा दोनों को प्लेइंग इलेवन में शामिल करना चाहिए. शास्त्री के कोच रहते हुए भारतीय टीम ने 2021 में ओवल में टेस्ट मैच जीता था लेकिन उसमें तेज गेंदबाजों जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव और शार्दुल ठाकुर के अलावा तत्कालीन उप कप्तान रोहित शर्मा की शतकीय पारी ने अहम भूमिका निभाई थी.

 

शास्त्री ने डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन का चयन करते हुए कहा कि बुमराह की अनुपस्थिति से भारत की संभावनाओं को झटका लगा है और ऐसे में टीम को एक अन्य स्पिनर के साथ उतरना चाहिए. शास्त्री ने आईसीसी रिव्यू में कहा, ‘भारत ने पिछली बार इंग्लैंड में अच्छा प्रदर्शन किया था क्योंकि तब टीम में बुमराह, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद सिराज थे. इस तरह से आपके पास चार तेज गेंदबाज थे जिनमें से शार्दुल के रूप में ऑल राउंडर था.’

 

शास्त्री के अनुसार खिलाड़ियों को परिस्थितियों और उनकी वर्तमान फॉर्म को देखकर चुनना चाहिए. उन्होंने कहा, ‘अगर आपका तेज गेंदबाजी आक्रमण बहुत अच्छा नहीं है. अगर आपको लगता है कि कुछ तेज गेंदबाज उम्रदराज हो गए हैं और पहले की तरह तेजी से गेंदबाजी नहीं कर सकते हैं तो फिर आपको दो स्पिनरों के साथ उतरना चाहिए क्योंकि अश्विन और जडेजा दोनों उम्दा स्पिनर हैं.’

 

जडेजा-अश्विन को क्यों खेलना चाहिए साथ-साथ


भारत ने अपनी टीम में अश्विन और जडेजा के अलावा अक्षर पटेल के रूप में तीसरा स्पिनर भी रखा है. शास्त्री ने कहा, ‘अगर पिच सख्त और सूखी होती है तो फिर आपको हर हाल में दो स्पिनरों के साथ उतरना चाहिए. इंग्लैंड में मौसम की भूमिका अहम होती है लेकिन मुझे लगता है अभी वहां धूप खिली है लेकिन इंग्लैंड के मौसम का पता नहीं. इसलिए यहां अच्छा होगा कि भारत दो स्पिनर, दो तेज गेंदबाज और एक ऑलराउंडर के साथ उतरे. इसके अलावा वह टीम में पांच बल्लेबाज और एक विकेटकीपर को शामिल करे. इसलिए यदि ओवल में परिस्थितियां सामान्य रहती हैं तो यह मेरा टीम संयोजन होगा. आपको ऐसे खिलाड़ी मैदान में उतारने होंगे जो ऑस्ट्रेलिया को हरा सके.’

 

जहां तक विकेटकीपर की बात है तो शास्त्री ने केएस भरत को ईशान किशन पर प्राथमिकता दी है. डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए शास्त्री ने भारत की जो प्लेइंग इलेवन चुनी है, वह इस प्रकार है:

 

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जडेजा, केएस भरत (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज.

 

ये भी पढ़ें

Robin Uthappa KKR: रॉबिन उथप्पा को कोलकाता नाइट राइडर्स के फैंस ने घेरा तो देनी पड़ी सफाई, बोले- गंभीर के जाने के बाद मैं अकेला पड़ गया
GT vs CSK 1st Qualifier ने जियो सिनेमा पर तोड़ा दर्शकों का रिकॉर्ड, ढाई करोड़ लोगों ने एक साथ देखा मैच
Rinku Singh: आईपीएल 2023 में धूम मचाकर रिंकू सिंह क्यों बोले- ये दो मिनट की शोहरत है आती-जाती रहती है

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share