WTC Final से पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने IPL पर साधा निशाना, कहा - देश के लिए...

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने कहा कि अब खिलाड़ियों का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट पर एकाधिकार (मोनोपॉली) नहीं रहा हैं. 

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

भारत के खिलाफ इंग्लैंड के द ओवल में खेले जाने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final) से पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने आईपीएल पर निशाना साधा है. कमिंस का मानना है कि आईपीएल ने अब खिलाड़ियों के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट पर एकाधिकार को समाप्त कर डाला है. अब खिलाड़ियों को भविष्य में फ्रेंचाइजी क्रिकेट और देश के लिए खेले जाने वाले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट पर विचार करना होगा.

 

कमिंस ने IPL पर क्या कहा?


दरअसल, आईपीएल 2023 का फाइनल मुकाबला 29 मुई को समाप्त हुआ. इसके ठीक कुछ दिन बाद ही सात जून से अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाना है. इस तरह भारत और ऑस्ट्रेलियाई दोनों देशों के खिलाड़ियों को फाइनल की तैयारी के लिए ज्यादा दिन का समय नहीं मिला है. इस पर कमिंस ने सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड से बातचीत में कहा, “अब खिलाड़ियों का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट पर एकाधिकार (मोनोपॉली) नहीं रहा है. आईपीएल ने इसमें एक दशक पहले बदलाव कर दिया था. जो सामने भी आने लगा है. इस तरह की लीग्स में अधिक से अधिक खिलाड़ी शामिल हो रहे हैं और मेरा मानना है कि हम सबको मिलकर इसके बारे में सोचना चाहिए.”


कमिंस ने आगे कहा, “पिछले कुछ समय से ऐसा लग ही रहा था कि लीग्स क्रिकेट के चलते देश के लिए खेलने का समय कम होगा. वैसा ही नजर भी आने लगा है. हमें ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जितना अधिक हो सके उतना अधिक खेलने पर ध्यान देना चाहिए. लेकिन अब ये एक चुनौती बन गया है.”


वहीं भारत के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल को लेकर कमिंस ने अंत में कहा, "वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पहले फाइनल में देखा जाए तो हमने ही पहुंचाया था. इस चैंपियनशिप के चलते अब हर एक सीरीज काफी महत्वपूर्ण बन गई है."

 

ये भी पढ़ें :- 

Virat Kohli in Final : साल 2011 वर्ल्ड कप से 5 फाइनल मुकाबलों में कैसा रहा कोहली का प्रदर्शन, आंकड़े खोलते पोल

Dukes Ball in WTC Final Ind vs Aus: ड्यूक बॉल से होगा WTC फाइनल, जानिए भारत की SG गेंद से है कितनी अलग

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share