Ind vs Aus WTC Final: ओवल में खेले पिछले टेस्ट में टीम इंडिया ने गर्दा उड़ा दिया था, विराट-पुजारा और राहुल से ज्यादा रन शार्दुल ने ठोके

इंग्लैंड के द ओवल मैदान पर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) का मैच सात जून से खेला जाएगा.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

इंग्लैंड के द ओवल मैदान पर टेस्ट क्रिकेट के वर्ल्ड कप का फाइनल का मुकाबला कहे जाने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) का मैच सात जून से खेला जाएगा. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस महामुकाबले का अब सभी फैंस को बेसब्री से इंतजार है. इससे पहले टीम इंडिया के ओवल मैदान में खेले गए पिछले मैच की यादें ताजा हो गई है. जब टेस्ट टीम इंडिया में शामिल विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा से ज्यादा रन तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर के रूप में खुद को साबित करने वाले शार्दुल ठाकुर ने इंग्लैंड में अपने बल्ले से बना डाले थे.

 

शार्दुल ने ठोकी थी तेज फिफ्टी 


ओवल के मैदान में तब विराट कोहली की कप्तानी वाली टेस्ट टीम इंडिया ने इंग्लैंड को उसके घर में बुरी तरह धो डाला था. भारत ने साल 2021 में दो से छह सितंबर तक चलने वाले इस टेस्ट मैच में पहले बल्लेबाजी की थी. हालांकि उसकी हालत तब नाजुक हो गई थी 127 रन के स्कोर पर 7 विकेट गिर चुके थे. मगर तभी ओवल की खतरनाक पिच पर जहां सभी बल्लेबाज फ्लॉप हो गए थे. वहीं शार्दुल ठाकुर ने नंबर 8 पर बल्लेबाजी करते हुए तेजी से 36 गेंदों पर 7 चौके और तीन छक्के से 57 रनों की पारी खेली थी. जिससे भारत ने पहली पारी में 191 रन बनाए थे. टीम इंडिया के लिए पहली पारी में कोहली ने 50 रन तो पुजारा सिर्फ 4 रन ही बना सके थे.

 

कोहली और पुजारा से ज्यादा रन शार्दुल ने बनाए 


भारत के 191 रनों के जवाब में इंग्लैंड की पहली पारी 290 रनों पर सिमट गई थी. शार्दुल ने 57 रन बनाने के बाद गेंदबाजी में एक विकेट भी चटकाया था. इसके बाद भारत के लिए ओपनिंग में रोहित शर्मा ने जहां 256 गेंदों पर 14 चौके और एक छक्के से 127 रनों की पारी खेली. वहीं कोहली 44 तो पुजारा ने 61 रन बनाए थे. मगर शार्दुल ठाकुर एक बार फिर अंत में भारत के लिए उपयोगी साबित हुए और उन्होंने 72 गेंदों पर 7 चौके व एक छक्के से 60 रनों की दमदार पारी खेली थी. जिससे टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 466 रन बनाए और इंग्लैंड को 210 रनों पर समेट दिया था. इस तरह टीम इंडिया ने 157 रनों की विशाल जीत दर्ज की थी. इस मैच में भारत के लिए शार्दुल ने जहां कुल 117 रन बनाए और तीन विकेट लिए. वहां कोहली ने दोनों पारी मिलाकर 94 रन तो पुजारा ने कुल 65 रन ही बनाए थे. यही कारण है कि इस टेस्ट मैचों को शार्दुल की बल्लेबाजी और रोहित के शतक के लिए याद रखा जाता है. भारत ने करीब 40 साल बाद ओवल के मैदान में पहली टेस्ट जीत दर्ज की थी. 

 

ये भी पढ़ें :- 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share