WTC Final का मैच अगर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ड्रॉ हो गया तो कौन बनेगा विजेता, जानें ये नियम

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल (WTC Final) मुकाबला इंग्लैंड के द ओवल मैदान पर अगर ड्रॉ पर समाप्त हुआ तो क्या होगा?

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल (WTC Final) मुकाबला इंग्लैंड के द ओवल मैदान पर सात जून से खेला जाना है. इसको लेकर दोनों टीमों की तैयारियां तेजी से चल रही है. टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी जहां आईपीएल 2023 के बाद रेड बॉल से सामंजस्य बिठा रहे हैं. वहीं ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी भी प्रैक्टिस में कोई कमी नहीं छोड़ रहे हैं. इस तरह एक समीकरण सामने आया हैं कि अगर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का मुकाबला ड्रॉ हो जाता है तो फिर क्या होगा?

 

IPL वाले नियम का नहीं होगा इस्तेमाल 


दरअसल, इंग्लैंड के द ओवल मैदान पर खेले जाने वाले फाइनल मुकाबले में वैसे तो बारिश के आसार कम नजर आ रहे हैं. इस लिहाज से फैंस को 5 दिन तक चलने वाला फाइनल मुकाबला पूरी तरह से देखने को मिलेगा. फिर भी मान लेते हैं कि बारिश आ जाती है या फिर किसी तरह से टेस्ट मैच दोनों टीमों की बराबर के टक्कर के चलते ड्रॉ पर समाप्त होता है तो क्या अंक तालिका में टॉप पर चलने वाले ऑस्ट्रेलिया को चैंपियन घोषित कर दिया जाएगा. जी नहीं, आईपीएल 2023 जैसा कोई भी नियम आईसीसी के इस फाइनल पर लागू नहीं होगा.

 

संयुक्त विजेता होंगे घोषित 


भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला अगर ड्रॉ हो जाता है तब उस स्थिति में किसी एक टीम नहीं बल्कि दोनों टीमों को संयुक्त रूप से विजेता घोषित कर दिया जाएगा. हालांकि भारत हो या फिर ऑस्ट्रेलिया दोनों देशों के फैंस ये नहीं चाहेंगे कि मैच बराबरी पर समाप्त हो. भारत जीते या ऑस्ट्रेलिया सभी फैंस इस मैच के नतीजे की उम्मीद करेंगे.

 

रिजर्व डे है क्या ?


वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मैच के शुरुआती 4 दिन तक तो बारिश नहीं है. लेकिन 5वें दिन मौसम विभाग के अनुसार हल्की बारिश नजर आ रही है. आईसीसी ने इस महामुकाबले के लिए एक दिन का रिजर्व डे भी रखा है. लेकिन उसका इस्तेमाल तभी होगा जब पहले 5 दिन में बारिश के चलते मैच रोका जाएगा. इस स्थिति में प्रतिदिन 6 घंटे के हिसाब से पांच दिन में कुल 30 घंटे तक मैच खेला जाएगा. इन 30 घंटे में अगर बारिश के चलते मैच रुकता है तब रिजर्व डे का इस्तेमाल किया जाएगा. 

 

ये भी पढ़ें :- 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share