भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल (WTC Final) मुकाबला इंग्लैंड के द ओवल में खेला जा रहा है. जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए पहली पारी में भारत के सामने विशाल 469 रनों का स्कोर खड़ा किया. इसके जवाब में टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही और उसके शुरुआती चार विकेट 71 रन पर ही गिर गए. जिस दौरान मैच में कमेंट्री करने वाले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने कहा कि भारत अब वापसी नहीं कर सकेगा.
ADVERTISEMENT
पोंटिंग ने ऑस्ट्रेलिया के पहली पारी में 469 रन बनाने के बाद कहा कि नहीं भारत अब यहां से वापसी नहीं कर पायेगा. घास के एरिया के बाहर पिच काफी सूखी हुई है. थोडा सीम मूवमेंट और थोड़ा असमान उछाल भी देखने को मिल रहा है. अब भारत यहां से नहीं जीत सकता है.
रोहित, गिल, पुजारा और कोहली ने किया निराश
वहीं मैच की बात करें तो भारत के हालत भी काफी खराब नजर आ रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया ने ट्रेविस हेड के 163 रन और स्टीव स्मिथ की 121 रनों की पारी के दमपर 469 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने मैच में दमदार वापसी की और भारत के 71 रन के स्कोर तक उसके चार बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. जिसमें रोहित शर्मा (15), शुभमन गिल (13), चेतेश्वर पुजारा (14) और विराट कोहली (14) सभी सस्ते में चलते बने. भारत को अब मैच में अगर वापसी करनी है तो फिर रहाणे को बड़ी पारी खेलनी होगी. जबकि उनके साथ बल्लेबाजी करने वाले जडेजा और विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत को भी दमखम दिखाना होगा. वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम इंडिया को जल्द से जल्द पहली पारी में समेटकर उन्हें चेज करने के लिए विशाल टारगेट देना चाहेगी. अभी ऑस्ट्रेलिया की पकड़ में मैच पूरी तरह से जाता नजर आ रहा है.
ये भी पढ़े :-