IND vs AUS: शुभमन गिल का लगातार टॉस हारने को लेकर दिलचस्‍प खुलासा, कहा- मुझे घर वाले भी...

शुभमन गिल ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में लगातार तीसरी बार टॉस हारे. जिससे भारत का लगातार टॉस हारने का सिलसिला 18 तक पहुंच गया.

Profile

किरण सिंह

अपडेट:

SportsTak Hindi

शुभमन गिल

Story Highlights:

भारत ने लगातार 18 टॉस गंवाए.

गिल ने वनडे कप्‍तान के रूप में लगातार तीन टॉस गंवाए.

शुभमन गिल ने खुलासा किया है कि भारत की कप्तानी करते समय उनका परिवार भी टॉस को लेकर उनकी खराब किस्मत को लेकर चिंतित हैं और उन्हें हार के सिलसिले को बदलने के लिए कई सुझाव दे रहे हैं. सिडनी में ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए तीसरे वनडे मैच में गिल ने बतौर कप्‍तान तीसरा टॉस गंवाया. भारत लगातार 18वीं बार टॉस हारा. गिल से पहले रोहित शर्मा लगातार 15 बार टॉस हारे. टॉस हारने का सिलसिला 2023 विश्व कप फाइनल से हुई थी. 

'बाहर बैठा दूंगा, अगर...', गौतम गंभीर ने हर्षित राणा को क्‍यों दी चेतावनी?

ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में नौ विकेट से जीत हासिल करने और सीरीज में क्लीन स्वीप से बचने के बाद गिल ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि मेरे घर वाले भी बोल रहे हैं, कुछ ना कुछ टॉस के लिए. 

2 लाख 62 हजार में एक बार की संभावना

हमेशा टॉस पक्ष में जाने की संभावना 50-50 फीसदी होती है, लेकिन 18 टॉस हारे जाने की संभावना 1/262144 या लगभग केवल 0.00038147% है. बतौर कप्‍तान गिल की यह पहली वनडे सीरीज थी, जो कुछ खास नहीं रही. भारत को इस सीरीज में 2-1 से हार का सामना करना पड़ा. गिल ने तीन मैचों में केवल 43 रन बनाए, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 24 रन रहा. हालांकि इससे उनके आत्मविश्वास पर जरा भी असर नहीं पड़ा. 

हार के बावजूद गिल का नहीं डगमगाया आत्‍मविश्‍वास

कप्तान ने कहा कि पहले मैच में मैं लेग साइड में आउट हो गया था. इसलिए मैं अपनी बल्लेबाजी के बारे में ज़्यादा नहीं सोच रहा हूं. कभी-कभी ऐसा होता है.जाहिर है आप हर मैच में टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं, लेकिन मैं अपने प्रदर्शन को लेकर ज़्यादा चिंतित नहीं हूं. 

कोहली और रोहित की तारीफ

गिल ने रोहित शर्मा (121*) और विराट कोहली (74*) की भी जमकर तारीफ की, जिनकी 168 रनों की साझेदारी ने भारत को सिडनी में बड़ी जीत दिलाई. गिल ने कहा कि वे पिछले 15 सालों से ऐसा करते आ रहे हैं. उन्हें इस तरह खेलते हुए और टीम को अजेय रहते हुए देखना वाकई एक सुखद अनुभव है.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share