तिरंगे के लिए विराट कोहली का प्यार, मैच के बाद जो किया, उसने फैंस का दिल जीत लिया, VIDEO हुआ हिट

विराट कोहली ने तीसरे वनडे में टीम इंडिया को जीत दिलाने के बाद पवेलियन लौटते हुए जमीन पर गिरे तिरंगे को उठाकर फैन को दे दिया. इस पल ने फैंस का दिल जीत लिया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

विराट कोहली और रोहित शर्मा

Story Highlights:

विराट कोहली ने तीसरे वनडे में 74 रन ठोके

विराट ने इस दौरान जमीन पर गिरा तिरंगा उठा फैन को दिया

विराट कोहली जब तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंचे थे तब उनसे टीम को काफी ज्यादा उम्मीदें थीं. लेकिन पहले दोनों मैच में वो खाता भी नहीं खोल पाए और आउट हो गए. लेकिन तीसरे मैच में कोहली का बल्ला चला और इस बैटर ने 81 गेंदों पर 74 रन ठोके. विराट ने 7 चौके लगाए. विराट कोहली के लिए ये सीरीज इसलिए भी अहम थी क्योंकि रोहित और विराट को लेकर कहा जा रहा है कि साल 2027 वनडे वर्ल्ड कप से पहले ज्यादा मैच नहीं हैं. ऐसे में दोनों खेल पाएंगे या नहीं, ये अब तक तय नहीं हो पाया है. 

हर्षित राणा को लेकर शुभमन गिल ने सिडनी में जीत के बाद दिया विस्फोटक बयान

भारत को मिली 9 विकेट से जीत 

मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग की और हर्षित राणा की धमाकेदार गेंदबाजी की बदौलत भारत ने कंगारुओं को 46.4 ओवरों में 236 रन पर ढेर कर दिया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने 38.3 ओवरों में 1 विकेट गंवा 237 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया. रोहित शर्मा ने शतक ठोका. 

विराट का देशप्रेम

जीत के बाद मैदान से बाहर जाते वक्त विराट ने कुछ ऐसा किया जिसने भारतीय फैंस का दिल जीत लिया. एक भारतीय फैन से गलती से तिरंगा जमीन पर गिर गया. विराट ने तुरंत झुककर तिरंगा उठाया और उसे फैन को वापस दिया. यह पल उनकी बल्लेबाजी जितना ही गर्व भरा था.

रोहित-विराट की धमाकेदार बल्लेबाजी

विराट ने नाबाद 74 रन बनाए, जिसमें 7 चौके शामिल थे. दूसरी तरफ, रोहित ने शानदार 121 रन की नाबाद पारी खेली. दोनों ने मिलकर 168 रनों की साझेदारी की और ऑस्ट्रेलिया के 236 रनों के लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया.

विराट ने बनाया नया रिकॉर्ड

विराट ने इस पारी में एक और कीर्तिमान अपने नाम किया. उन्होंने व्हाइट-बॉल क्रिकेट (वनडे + टी20) में सचिन तेंदुलकर के 18,369 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया और इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए. उनकी इस पारी ने साबित कर दिया कि वो व्हाइट-बॉल क्रिकेट के सबसे महान खिलाड़ी हैं.
 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share