रोहित शर्मा की वापसी हो चुकी है. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे और आखिरी वनडे मुकाबले में 105 गेंदों पर शतक जमा दिया. रोहित सिर्फ पहले वनडे में फेल रहे थे लेकिन इसके बाद हिटमैन के बल्ले से जमकर रन बरसे. रोहित शर्मा जैसे ही तीसरे वनडे में क्रीज पर उतरे ये बल्लेबाज शुरुआत से ही सेट लग रहा था.
ADVERTISEMENT
रोहित ने हर्षित राणा को लगाई झाड़, उसके बाद टीम इंडिया को मिला विकेट, VIDEO
रोहित का 33वां वनडे शतक
रोहित शर्मा ने इस शतक के साथ वनडे करियर में अपना 33वां शतक पूरा कर लिया है. रोहित शर्मा ने इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में 2500 रन पूरे कर लिए हैं. इसी के साथ वो सचिन तेंदुलकर की लिस्ट में शामिल हो चुके हैं जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में 71 मैचों में कुल 3077 रन बनाए हैं.
रोहित के वनडे में 100 कैच पूरे
शतक के साथ रोहित ने वनडे में 100 कैच भी पूरे कर लिए हैं. वो अब विराट कोहली (164) कैच, मोहम्मद अजहरुद्दीन (156)कैच, सचिन तेंदुलकर (140) कैच, राहुल द्रविड़ (124) कैच और सुरेश रैना के 102 कैचों की लिस्ट में शामिल हो चुके हैं.
50वां इंटरनेशनल शतक
रोहित शर्मा अब वनडे क्रिकेट में भारत की ओर से तीसरे सबसे ज्यादा शतक ठोकने वाले बल्लेबाज बन चुके हैं. फिलहाल इसमें विराट कोहली 51 शतकों के साथ सबसे ऊपर और सचिन 49 शतकों के साथ दूसरे नंबर पर हैं.
ऑस्ट्रेलिया में मेहमान बल्लेबाज के जरिए सबसे ज्यादा ODI 100
6 - रोहित शर्मा (33 पारियां)
5 - विराट कोहली (32)
5- कुमार संगकारा (49)
किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा ODI 100s
10- विराट कोहली बनाम श्रीलंका
9 -विराट कोहली बनाम वेस्ट इंडीज
9- सचिन तेंदुलकर बनाम ऑस्ट्रेलिया
9 -रोहित शर्मा बनाम ऑस्ट्रेलिया
ADVERTISEMENT










